सुहाग के गीत व नृत्य के साथ गौड सिटी 1 मे महिलाओं ने ऑनलाइन मनाया हरियाली तीज त्यौहार
गौड़ सिटी 1 मे महिलाओ ने ऑनलाइन मनाया हरियाली तीज त्यौहार सावन के महिने मे हरियाली तीज त्यौहार महिलाओं के लिये महत्वपूर्ण होता है. इस दिन महिलाये सोलह श्रिंगार करती है और शिव पार्वती की पूजा करती है और पति के लिये व्रत भी रखती है .
इस दिन मायके से सुहाग का समान,नये कपडे और मिठाई आदि समान आता हैगौड सिटी के छठे एवेन्यू मे महिलाओ ने इस बार ऑनलाइन मिल कर एक दूसरे को तीज की बधाई दी.
सभी महिलाए सज धज कर ऑनलाइन मिली और कई तरह के गेम खेले और सुहाग के गीत गाये और नृत्य भी किया . अनिता प्रजापति ने बताया की हर साल उनकी सोसायटी मे हरियाली तीज का त्यौहार बडे धूम धाम से मनाया जाता है पर इस बार कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते सब अपने घर पर ही ये त्यौहार मना रहे है इसलिये सब सहेलियो मे ऑनलाइन ही तीज पार्टी करने का सौचा ।
सुजाता मेहता और बसंत ने बताया की लॉक डाउन के चलते इस बार बाज़ार से खरीदारी नही हो पायी ऑनलाइन ही थोडा बहुत समान खरीदा है
दीप्ति,सोनिया ने बताया की लॉक डाउन मे पार्लर तो नही जा पाये इसलिये सबने घर पर ही मकेअप किया ।
ममता और सुपर्ना ने बताया की लॉक डाउन क चलते काफी समय क बाद आज सब तेयार हुई ,सबने अपने बेस्ट पोस मे फोटो भी खिच्वाये,ऑनलाइन तीज सैलिब्रशन से अच्छा रहा सबने डांस किया और गीत गाये ।
निकिता और नेहा, राईला तारिक़, अनिता सिंह, निधी ..आदि सबने बताया की तीज के लिये मेहंदी भी घर पर ही लगायी है जिसमें उनकी मदद बच्चो और उनके पति ने करी…सवा घन्टा चली इस ऑनलाइन तीज पार्टी मे सबने खूब मस्ती करी और एक दूसरे को तीज की बधाई दी।