सीबीएसई के दसवीं के नतीजे घोषित, जानिए ग्रेटर नोएडा के स्कूलों का परिणाम, कौन बना टॉपर

ग्रेटर नोएडा : आज सीबीएसई ने अपने नतीजे घोषित कर दिए . ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया .  विभिन्न स्कूलों का परिणाम क्या रहा निचे देखें —


 

CBSE X BOARD RESULT – RYAN INTERNATIOANL SCHOOL – GREATER NOIDA IS AS FOLLOWS :

  • CONGRATULATIONS FOR 100% RESULT
  • TOTAL APPEARED 315
  • 70 STUDENTS ABOVE 90%
  • FIRST DIVISION 273 STUDENTS

TOPPER OF THE SCHOOL

  • CHAITANYA TANDON 97.6%
  • SHREYA SISODIA 97.6%
  • ANUSHKA SINGH 97.6%
  • SHYLA MADAN 97.2%
  • DHRUV KANDPAL 97%
  • ARSHIYA 96.4%
  • ANUJ SHARMA 96.2%

HIGHEST SCORING SUBJECTS

English 99 Shreya Sisodia, Shreya Malik, Pallavi Kumari
Hindi 100 Arshiya Singh, Jiya MAheshwari
Science 100 Dhruv Kandpal
S.St 100 Chaitanya Tandon, Nandini Aggarwal, Srushti Pandeym Hitesh Vishwakarma, Anna Sharma, Parth Bharadwaj
Maths 99 Anushka Singh, Shyla Madan, Chaitanya, Anna
IT 100 Nandni, Srushti ,Hitesh, ,Tejas,Ojaswani ,Mahi, Sarthk, Dhruv Sonal, Aman, ,Bhoomi, Rinku, Tanya, Anish, Sarvagya

 


 

जेपी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना मलिक ने बताया कि इस बार कक्षा 10 के सीबीएसई की परीक्षा में कुल 124 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें सारे के सारे छात्र उत्तीर्ण हो गए और हमारा परीक्षा परिणाम 100% रहा जिसमें 3 छात्रों के अंक सबसे ज्यादा आए और उन्होंने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए जिसमें खुशी 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम , निशा 93.8% अंकों के साथ द्वितीय रहीं एवं गौरांग 93.4% अंकों के साथतृ तीय स्थान पर रहे।



 



कक्षा दसवीं के नतीजों में बाज़ी मारी समसारा के विद्यार्थियों ने

समसारा विद्यालय , ग्रेटर नॉएडा , बुधवार को कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर समसारा विद्यालय में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी | ये वो पल था जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था | कक्षा दसवीं के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास हुए | सत्र 2019-20 में कक्षा दसवीं मे 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 100 प्रतिशत परिणाम रहा | जिसमें से महत्वपूर्ण उपलब्धि रही श्वेतांक शांडिल्य की जिन्होंने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | दूसरे स्थान पर रहीं ख़ुशी चौधरी जिन्होंने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | तीसरे स्थान पर रहे वैभव चौधरी जिन्होंने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | चौथे स्थान पर रहे अंश गोयल जिन्होंने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | पांचवें स्थान पर रहे गौरी और माणिक जिंदल जिन्होंने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | सभी विषयों में विद्यार्थियों ने उपलब्धिपूर्ण अंक प्राप्त किये | गौरी सिंह और माणिक जिंदल ने अंग्रेजी में 97 अंक प्राप्त किये | अंश गोयल ने साइंस विषय में सर्वाधिक 99 अंक प्राप्त किये | ख़ुशी चौधरी ने हिंदी विषय में 98 अंक प्राप्त किये | माणिक जिंदल ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 अंक प्राप्त किये | स्वेतांक शांडिल्य और ख़ुशी चौधरी ने सोशल साइंस में 100 अंक प्राप्त किये | श्वेतांक शांडिल्य ने मैथ्स में सर्वाधिक 98 अंक प्राप्त किये | समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रम जीत सिंह शास्त्री जी और श्रीमती केतकी शास्त्री जी ने सभी विद्यार्थियों को इस परिणाम के लिए बधाई दी और सबके परिश्रम की सराहना की | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने बाहरवीं के नतीजों पर अत्यंत ख़ुशी जताई और इसे विद्यार्थियों के साथ – साथ अध्यापिकाओं और अभिभावकों की मेहनत का परिणाम बताया | उन्होंने समसारा विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी समस्त समसारा परिवार को बधाई दी |


सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज

 



 

जी. डी. गोयंका ग्रेटर नोएड़ा के दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा

स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्रों ने फिर से अपने विद्यालय, अध्यापकों व परिवार का नाम रोशन किया। आज दोपहर जैसे ही सी. बी. एस. ई. द्वारा कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई तथा परिणाम को देखते ही विद्यालय परिवार में खुशी ने प्रधानाचार्या के साथ अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को आन लाइन बधाइयाँ दी। परिणाम को देखते ही कुछ विद्यार्थियों ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए अपने अध्यापकों को फोन किया। सभी ने उनकी मेहनत व लगन की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 रेणू सहगल ने छात्रों को आन लाइन अपना आशीर्वाद दिया तथा परीक्षा में सफल हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से मंगल कामना कर उनका उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय से कक्षा दसवीं (2019-20) की परीक्षा में कुल 61 छात्र व छात्राएँ सम्मिलित हुए थे जिनका परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा –

सम्मिलित हुए कुल छात्रों की संख्या = 61
कुल छात्रों की संख्या 90ः़= 11
कुल छात्रों की संख्या 80ः़= 18
कुल छात्रों की संख्या 70ः़= 19
कुल छात्रों की संख्या प्रथम श्रेणी = 09
कुल छात्रों की संख्या द्वितीय श्रेणी = 04
विद्यालय में प्रथम स्थान = 95.8ः निपुन अरोरा
विद्यालय में द्वितीय स्थान = 95.4ः युवराज जैन
विद्यालय में तृतीय स्थान = 95ः ईंषिका गर्ग
विद्यालय में चतुर्थ स्थान = 94ः वसुन्धरा प्रगति
विद्यालय में पंचम स्थान = 93.8ः रमा पराषर
विद्यालय में षष्टम स्थान = 93.2ः अयान वषिष्ठ
विद्यालय में सप्तम स्थान = 92.4ः टीना षर्मा
विद्यालय में अष्टम स्थान = 91.4ः परिधि जैन
विद्यालय में नवम स्थान = 90.8ः आर्यन बिनू
विद्यालय में दषम स्थान = 90.6ः अनुष्का मोहन
विद्यालय में ग्यारहवाँ स्थान = 90.2ः भरत गुप्त


Oxford Green Public School

 

 



एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा सी. बी. . एस. ई. बोर्ड परीक्षा 2019 का दसवीं कक्षा का परिणाम अव्वल रहा है आयुषी वार्ष्णेय 98.2, शांतनु पाण्डेय 97, वंशिका विवेक मालिक 96, प्रगति सिंह 95.6, अनिकेत 95.2, आस्था तिवारी 95, श्रेया 93.7, अभिनव सिरोही 93.2, अरिंजय 92.7, प्रीति 92.5, अमन पुष्कर 92.3, सिद्धार्थ वोहरा 91.8, ध्रुव 91.7, वेदांत 90.7, ऐश्वर्य 90, प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया तो विषयवार सर्वाधिक प्राप्तांक सामाजिक विज्ञानं 100 अंक हिंदी 99 गणित 99 कंप्यूटर साइंस 99 विज्ञानं 98 अग्रेजी 98 क्रमशः रहा, छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान समूह के अध्यक्ष श्री वी. के.शर्मा जी ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना प्रदान की तो वही दूसरी तरफ प्राचार्या एवं शिक्षकों के प्रयास की प्रशंसा किया।

यह भी देखे:-

मेधावी छात्रों ने NTPC दादरी में किया एक्सपोजर विजिट
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में "विक्रेता विकास कार्यक्रम" का भव्य शुभारम्भ
वैक्‍सीन की एक वायल से 11 डोज लगा लें तो 10 फीसद कम होगी लागत- मोदी
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ में विधिक सहायता केन्‍द्र का उदघाटन
मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी: प्रत्युष खरे
एक ही पौधे में उग रही हैं दो सब्जियां, आलू के पौधे में बैंगन, बैंगन के पौधे में टमाटर,
नयी शिक्षा नीति की सभी योजनाओं को जल्द अमल में लाना बड़ी चुनौती : प्रो. प्रसेनजीत
एकेटीयू में ट्रेनिंग व इंटर्नशिप के लिए 51 छात्र चयनित
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
शारदा विश्विद्यालय में "विश्व गर्भ निरोधक दिवस" कार्यक्रम का आयोजन
INDEPENDENCE DAY CELEBRATION AT RYAN INTERNATIONAL SCHOOL NOIDA EXTENSION
जहांगीरपुर: भाई लक्ष्मण को शक्ति लगने पर राम ने किया विलाप संजीविनी बूटी से लौटे लक्ष्मण के प्राण
गौतमबुद्ध नगर के दो गांवों के दो होनहारो ने मेहनत और संघर्ष से लिखी अपनी तकदीर   
Teachers are Lifelong Learners : Dr. Madam Grace Pinto, M.D Ryan International Group of Institution...
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की टीम स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ग्रैंड फिनाले में उपविजेता घोषित
आईआईएमटी की बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन की छात्रा ने सीसीएसयू में किया टॉप