ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटीयों में भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक टीमों के गठन की घोषणा
गौतम बुद्ध नगर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी के आदेशानुसार भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया के द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भाजपा के संगठन को और मजबूत एवं क्रियाशील करने की प्रक्रिया में आज 8 और सोसाइटीयों में भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक टीमों के गठन की घोषणा की गयी।
मीडिया प्रभारी आशीष दुबे ने बताया कि
ग्रेनो वेस्ट की जिन सोसाइटीयों में आज टीमों का गठन सम्पन्न हुआ वे निम्नलिखित है ।
*1. अरिहन्त अम्बर*
*2. सम्रद्धि ग्रैंड*
*3. अजनारा ली गार्डन*
*4. गैलेक्सी वेगा*
*5. गैलेक्सी रॉयल (गौर सिटी 2)*
*6. ऐश्वर्यम (गौर सिटी 2)*
*7. ट्राइडेंट एम्बेसी*
*8. पाम ओलम्पिया*
विदित हो कि ग्रेनो वेस्ट में लगभग 75 से ज्यादा सोसाइटी है जिसमे से 22 सोसाइटीयों में पहले ही टीमों के गठन की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है एवं आज की मिलाकर कुल संख्या 30 हो गयी है।*
सोसायटीयों की नवगठित टीमों के सदस्यों को बधाई देते हुए मंडल अध्य्क्ष ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी से समाजहित व पार्टी की मजबूती के लिए पूर्ण निष्ठा से काम करने की अपील भी की।