कासना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , दो बदमाशों को लगी लगी गोली

नोएडा/ग्रेटर नोएडा । कार में लिफ्ट देकर एक व्यापारी से मारपीट कर लूट करने वाले बदमाशों व पुलिस में आज दोपहर को मुठभेड़ हो गयी। पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली एक बदमाश के पैर में लगी। उसे ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से भागे दो अन्य बदमाशों को भी घटना में प्रयुक्त कार सहित पकड़ लिया है।

सीओ प्रथम ग्रेटर नोएडा अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ के रहने वाले मुस्तकीम ने नोएडा के सेक्टर-93 से एक होण्डा इमेज कार में गे्रटर नोएडा जाने के लिए लिफ्ट लिया। कार में पहले से ही बैठे तीन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करके एक लाख रूपए नगद लूट लिया तथा उसे थाना कासना क्षेत्र में फेंक कर भाग गये। सीओ ने बताया कि घटना की सूचना कासना पुलिस को मिली। कासना पुलिस ने चाई सेक्टर के पास बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही किया। पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली मनोहर नामक बदमाश को लगी। वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया। उसके दो साथी लूट में प्रयुक्त कार लेकर मौके से भाग गये।

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तथा सेक्टर-36 के पास पुलिस ने कार में सवार होकर भाग रहे बदमाशों को घेर लिया। वहां पर पुलिस व बदमाशों के बीच फिर से गोली चली। पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली एक बदमाश को लगी। पुलिस ने कार में सवार दो बदमाशों को पकड़ लिया। सीओ ने बताया कि घायल दोनों बदमाशों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से लूटी गयी रकम, अवैध हथियार बरामद किया गया है। पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

यह भी देखे:-

हत्या की झूठी सूचना देने पर जेल भेजा
शातिर लूटेरे के साथ सूरजपुर पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से लूटेरा घायल
शौक के लिए छात्र ने शोरूम से मोबाईल झपटमारी की , गिरफ्तार 
हरियाणा मार्का शराब सहित एक गिरफ्तार
"ऑपरेशन तलाश" के तहत 1000 अपराधियों का सत्यापन, 149 पर सख्त कार्रवाई
हथियारबंद बदमाशों ने कैब लूटी
विभिन्न जगहों से तीन वाहन चोरी
कामयाबी : ट्रैफिक पुलिसकर्मी का अपहरणकर्ता चोरी की कार सहित गिरफ्तार
हवाला के लाखों रुपए के साथ नोएडा पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
ई रिक्शा गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
यमुना एक्सप्रेसवे पर जीजा -साला मिलकर कर ऐसे करते थे चोरी
रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य की करोड़ों की संपत्ति जब्त
हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत दो गिरफ्तार
अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
अवैध हथियार सहित शातिर बदमाश गिरफ्तार
मॉल में चल रहे हो हुक्का बार का भंडाफोड़, 20 युवक -युवतियां पकड़े गए