नोएडा एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 12 हज़ार का वांटेड ईनामी, 6 साल से था फरार
ग्रेटर नोएडा : हत्या के एक मामले में 6 साल से फरार चल रहे 12 हजार रूपए के ईनामी बदमाश को पश्चिमी यूपी एसटीएफ ने आज गिरफ्तार किया है। पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2011 में दनकौर रेलवे स्टेशन के पास बुलंदशहर के रहने वाले नवाब की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने ऋषि को घटना के समय गिरफ्तार किया था।
हत्या में वांछित सुनील घटना के समय से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर आईजी जोन मेरठ ने 12 हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा है। एसपी ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देशी तमंचा भी बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि सुनील मृतक के परिजनों पर हत्या के मामले में समझौता करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था।