ऑनलाइन क्लासेस पर रोक लगाने की मांग, सामाजिक संगठनों ने डीएम को लिखा पत्र
ग्रेटर नोएडा : लॉकडाउन के बाद से तमाम स्कूल ऑनलाइन क्लासेस के जरिये बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। ऐसे में बच्चो पर, ख़ास कर उनकी आँखों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा के तमाम सामाजिक संगठनों ने डीएम को पत्र लिखा है —
सेवा में ,
श्री सुहास०एल०वाय , जिलाधिकारी , गौतमबुद्ध नगर ।
विषय : ऑनलाइन क्लासेस का बच्चों के आँखो पर प्रभाव के संदर्भ में ।
महोदय,
लॉकडाउन के दौरान स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है जिसमें मोबाईल व् लैपटॉप के माध्यम से बच्चों की पढाई करवाई जा रही है । इस बात की तकनीकी जानकारी होनी सभी के लिए आवश्यक है की लगातार मोबाईल और कंप्यूटर पर पढाई करने से क्या बच्चों की आँखों की सेहत पर असर पड़ेगा या नहीं। महोदय से निवेदन है की मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से अगर इस पर राय / मत / रिपोर्ट ले ली जाय की लगातार मोबाईल / लैपटॉप पर पढाई करने से कहीं कोई आँखों पर प्रतिकूल असर तो नहीं पड़ेगा । अगर रिपोर्ट में ये पाया जाता है की इसका आँखों पर विपरीत असर पड़ेगा तो आपसे निवेदन है की इन ऑनलाइन क्लासेस पर रोक लगाई जाए। आपकी महती कृपा होगी ।
सधन्यवाद।
एक्टिव सिटीजन टीम – मंजीत सिंह , हरेंद्र भाटी ,साधना सिन्हा ,अंजू पुंडीर ,ओम रायजादा, योगेश भाटी ,सुनील प्रधान , मुकुल गोयल , जे०पी०एस रावत, अनिल कसना ,रमेश चन्दानी , आर०के०शाही, आशीष शर्मा , कमल सचदेवा, आलोक सिंह