अवैध शराब के साथ जेवर पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर
ग्रेटर नोएडा : जेवर पुलिस ने शराब तस्कर एवं चोरों के गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 6 पेटी देशी शराब बरामद किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का जनरेटर भी बरामद किया है।
बदमाशों की पहचान महावीर पुत्र सुखवीर निवासी पीर वाल मोहल्ला दनकौर और विनोद पुत्र कृपाल निवासी महमूद पुर , दनकौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने इन्हे हरियाणा मार्का देशी शराब की 6 पेटियों पर फ़र्ज़ी रूप से तैयार यूपी मार्का रैपर लगाते हुए बीती रात ननवा का रामपुर के जंगल से गिरफ्तार किया ।
पूछताछ में इनके द्वारा संजीव सिंघल के दनकौर स्थित आरा मशीन से श्रीराम हौंडा का जनरेटर चोरी करने की बात बताई जिसपर इनकी निशान देही पर ननवा के जंगल से चोरी किया गया जनरेटर भी बरामद किया गया।
दोनों बदमाशों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।