कोरोना की चपेट में गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल में भर्ती
एडिशनल सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह को सीएमओ की जिम्मेदारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ. दीपक ओहरी के कोविड-19 पाए गए हैं। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है। उनके स्थान पर डॉ. नेपाल सिंह को सीएमओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएमओ के संक्रमित होने से स्वस्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन भी चिंतित है।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी में इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के लक्षण थे। उसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया। उसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि डॉ. ओहरी को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है। उनकी स्वास्थ्य स्थिर है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि कोरोना संकट में सीएमओ के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ की जिम्मेदारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह को सौंपी गई हैं। उन्होंने बताया क प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएमओ कार्यालय को सेनिटाइज कराया जा रहा है। जिला प्रशासन ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।