“जय हो” संगठन का ख़ून से हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन : दादरी सरकारी अस्पताल पर शुरू होगा आमरण अनशन
ग्रेटर नोएड़ा। जय हो सामाजिक संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग में फैली अनियमित्ताओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ 15 अगस्त 2017 को दादरी सरकारी अस्पताल में आमरण अनशन किया जाएगा। जिसके लिए आज 11 अगस्त को संस्था के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का रक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय, विधायक दादरी तेजपाल सिंह नागर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी को सौंपा।
इस अवसर पर विधायक तेजपाल सिंह नागर ने स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार एवं अनियमित्ताओं के सभी मुद्दों की गंभीरता से जाँच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वो इन सभी मुद्दों पर पूरे सबूतों के साथ मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। वहीँ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग और उनके अधिकारियों की शिकायत मिली हैं। स्वास्थ्य विभाग में सामने आ रही सभी शिकायतें पूर्व सरकार के समय से तैनात अधिकारियों की वजह से हैं। जोकि फ़िलहाल भी पुराने व भ्रष्ट लोगों के इशारे पर कार्य कर रहे हैं। जल्द ही सभी मामलों को लेकर लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री जी एवं मुख्य मंत्री जी से वार्ता की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश की जायेगी की जय हो सामाजिक संस्था को इन जनहित के मुद्दों पर आमरण अनशन न करना पड़े और न ही पूर्व सरकार के समय से तैनाती पाए हुए भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा सरकार की छवि को धूमिल किया जा सके। इस अवसर पर जय हो संस्था के संयोजक कपिल शर्मा, अध्यक्ष संदीप भाटी, महासचिव हरीश बैसोया एडवोकेट, रविंद्र रौसा, परमानन्द शर्मा, नित्यानंद शर्मा, जावेद मलिक, पवन कटारिया, मोहित विकल, सुहेल चिस्ती आदि लोग मौजूद थे।