दादरी विधायक तेजपाल नागर ने टेक्जोन में विकास कार्यों का शिलान्यास किया
ग्रेटर नोएडा : दादरी विधायक तेजपाल नागर द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की कड़ी में ग्रेटर नोयडा वेस्ट के टेक्जोन 4 में 24 व 30 मीटर रोड के रीसरफेसिंग एवं पैचवर्क के कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी की कुल अनुमानित लागत लगभग 164 लाख रुपये है।
श्री तेजपाल नागर जी ने बताया कि मा.मुख्यमंत्री और सांसद जी के निर्देशन में अब विकाश कार्य और अधिक तेजी से किये जायेंगे एवं भाजपा सरकार विकाश के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
कल भी हमारे क्षेत्र में 444 करोड़ से अधिक के विकाश कार्यो का शिलान्यास किया गया है। सह मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर ग्रेटर नोयडा ऑटोरिटी के अधिकारियों के साथ सांसद प्रतिनिधि श्री संदीप शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अरुण यादव, बिसरख मंडल भाजपा अध्य्क्ष रवि भदौरिया सहित जितेंद्र शर्मा,मुकेश चौहान,सचिन शर्मा,देवराज नागर,आदित्य भटनागर, मनीषा चौहान,जॉली सिन्हा,अश्वनी पटेल,रोहन सहित सभी प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।