कोरोना अपडेट गौतमबुद्ध नगर: आज सौ से ज़्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
*बेकाबू कोविड़ 19 के संक्रमितों की संख्या एक बार फिर सौ के पार, 116 नए रोगी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2477 हुई*
– बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं, अब तक 22 लोग गवां चुके है जान
– 03 रोगियों ने कोरोना को मात देकर घर लौटे, 1526 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए
– 929 लोग का नोएडा के विभिन्न कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है इलाज
गौतम बुध नगर में करोना वायरस से संक्रमित नए रोगियों की संख्या ने सौ के आंकड़े छुआ है बीते 24 घंटे में 116 नए मरीजों के मिलने से जिले में कुल करोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2477 हो गई है। जबकि 03 मरीजों को इलाज के बाद स्वास्थ्य होने पर उनके घरों पर भेज दिया गया है। जिले में अब तक 1526 कुल मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय 929 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिले के कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात पर प्रदेश सरकार ने इस बात नाराजगी और निर्देश जिले में पोलियो के तर्ज घर-घर 10 दिनो सघन जांच अभियान शुरू किया गया एनसीआर के जिलों में आवागमन पर पूरी सतर्कता रखने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने बीते 24 घंटे में हुए कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े जारी किए है, उसके अनुसार कोरोना के नए 116 मरीज मिले। इनमें अधिकांश की जांच इंफ्लूएंजा के लक्षण दिखने पर की गई थी। 03 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली। अब जिले में सक्रिय मरीजो की संख्या 929 हो गई है। प्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2477 हो गयी है। इनमें 1526 मरीज ठीक हो चुके तथा 22 मरीज़ों की विभिन्न कारणों से मौत भी हो चुकी है।
जनपद में 12 संवेदनशील स्थानों पर शिविर लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। सैंपलिग की दर बढ़ा दी है तथा प्रतिदिन 4000 लोगो जांच के लिएदस दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। नए कोविड़ केयर सेंटर खोले जा रहे है।