स्मार्ट विलेज की परिकल्पना होने जा रही है साकार : धीरेन्द्र सिंह

  • सैक्टरों की तर्ज पर ग्रामों को विकसित करने का देश में अपने तरीके का अनोखा प्रयोग
  • उत्तर प्रदेश की जेवर विधानसभा को मिला स्मार्ट विलेज विकसित करने का मौका
आज दिनांक 26 जून 2020 को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरूण वीर सिंह व अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह के साथ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा के ग्राम मिर्जापुर व निलौनी में कराया स्मार्ट विलेज के विकास कार्यों का शुभारम्भ।
विदित हो कि जिस तरीके से प्राधिकरणों द्वारा औद्योगिक व आवासीय क्षेत्रों का विकास पूर्व में किया था, उस विकास की दौड में गाँव स्लम बनकर रह गये। प्राधिकरणों द्वारा सैक्टरों का तो समूचित विकास किया गया, लेकिन उन गांवों को विकास और मूलभूत विकास की दौड से बाहर कर दिया, जिसमें रहने वाले किसानों की जमीनों पर बेहतरीन आवासीय क्षेत्र और गगनचुम्बी इमारतेें बनी। इससे एक हीन भावना हमेशा ग्रामीण क्षेत्र के लोग महसूस करते रहे, जिससे जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने भी विगत कई वर्षों से महसूस किया। उसी को देखते हुए, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में बैठकर, ग्रामों को भी सैक्टरों की तर्ज पर मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने का बीडा उठाया, जो आज यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरूणवीर सिंह की मेहनत और लग्न से साकार हुआ। इन स्मार्ट गांवों में प्रथम चरण में लगभग 10 करोड रूपये की लागत से सीवरेज सिस्टम, ड्रैनेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट सोलर लाईट व मार्गों का निर्माण होगा तथा दूसरे चरण में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सामुदायिक भवन, हैल्थ सेंटर तथा आई-चौपाल जैसी अन्य सुविधाओं को विकसित किया जायेगा। लगभग 30 ग्रामों को चयनित किया गया है, जिसमें से गांव मिर्जापुर, रामपुर बांगर, निलौनी, अछेजा बुजुर्ग व डूंगरपुर रीलखा के अवार्ड हो चुके हैं। आज विधिवत नारियल फोडकर गांव मिर्जापुर व निलौनी में विकास कार्यों का शुभारम्भ कराया गया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’यह मेरे व जेवर विधानसभा के लिए बडे सौभाग्य की बात की कि हम बहुत दिनों से स्मार्ट सिटी के बारे में सुनते चल आये थे,  लेकिन आज हमें फक्र भी है और खुशी भी है कि हम जेवर विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर व निलौनी गांव, देश के अन्य गांवों के विकास के लिए एक संदेश देने जा रहे हैं कि ग्रामीणों को भी वो सभी मूलभुत सुविधाएं मिले, जो शहरी क्षेत्र के लोगों को मिल रही हैं। इस कार्य के लिए यमुना एक्सपे्रस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण व उनकी पूरी टीम को मैं साधुवाद देता हूॅ जो उन्होने मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए, भविष्य के स्मार्ट विलेज के मेरे सपने को साकार किया है।” 
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरूण वीर सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’यह जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की मेहनत और विकास के प्रति उनकी संकल्प भावना का ही परिणाम है, जो आज हम स्मार्ट विलेज को धरातल पर उतार पाये हैं। हमारा पूरा प्रयास होगा कि गांव के लोग विकास की दौड में किसी से पीेछ न रहे तथा स्थानीय लोगों को भी यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के उद्योगों में 40 प्रतिशत रोजगार मिल सकें। ऐसे व्यवस्था भी हमारे द्वारा की जा रही है।”
इस मौके पर ग्राम मिर्जापुर के देवेन्द्र सिंह, रामशरन सिंह, इन्दर सिंह प्रधान जी, मा0 देवराज सिंह व सुरेश शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा कि ’’हम कभी सोच भी नही सकते थे कि हमारा गांव स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाये जायेंगे।’’
इस मौके पर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जनरल मैनेजर (परियोजना) श्री के.के.सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक श्री विकास कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक श्री आनन्द मोहन, मैनेजर एके सक्सेना व बीडी शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
 इस मौके पर पूरन सिंह, विशम्बर सिंह, बाबू सिंह, मेघराज सिंह, रमेश सिंह, ओमी, चन्दर सिंह, विनोद सिंह, हरकेश प्रधान जी, राधे सिंह, महेश सिंह, नेपाल सिंह, मुकेश सिंह, प्रमोद सिंह व बंटी सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  

 

यह भी देखे:-

डीएम बी.एन. सिंह का कार्यालयों पर औचक निरीक्षण, कड़े दिशा-निर्देश दिए 
मोशन पिक्चर एसोसिएशन में अहम जिम्मेदारी निभायेंगे फिल्म निर्देशक एस एस राजा
INTERNATIONAL TRADE FAIR : यमुना प्राधिकरण के स्टाल पहुंचे सीएम योगी, परियोजनाओं के प्रगति के बारे म...
भारत चीन विवाद: गलवां मे हमारे भी सैनिक मरे- चीन , सैनिकों के नाम किए जारी
श्री रामलीला कमेटी साइट 4 रामलीला मंचन, प्रभु श्री राम ने नारी से पत्थर बनी अहिल्या का किया उद्धा...
ग्लोबल कॉलेज का काउंसलिंग सेंटर क हुआ नोएडा एवं जेवर में विधिवत उद्घाटन
कार रैली निकाल कर सुपरटेक जार अपार्टमेंट ओनर मांगेंगे अपना अधिकार
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, कई झुलसे
नोएडा में युवक ने पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
एपीजे इंटरनैशनल स्कूल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले, कक्षा 6 से व्‍यावसायिक शिक्षा पर होगा जोर, सरकारी स्‍कूलों में भी हों...
कोरोना अपडेट: जानिए गौतमबुद्ध नगर का क्या है हाल
भोजपुरी लिरिसिस्ट श्याम देहाती का निधन, दो दिन पहले ही हुए थे कोरोना पॉजिटिव
गौतमबुद्धनगर में गजेंद्र मावी बने जिलाध्यक्ष, मनोज गुप्ता फिर नोएडा महानगर अध्यक्ष बने
बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल पूरा होने के करीब, केंद्र ने HC में दिए हलफनामे में दी जानकारी
अवैध खनन में वांटेड गैंगस्टर गिरफ्तार