गौतमबुद्ध नगर : हाईस्कूल में वैभव नागर तो इंटरमीडिएट में अनुभा नागर ने टॉप किया, दोनों बनना चाहते हैं आइएएस
ग्रेटर नोएडा : आज यूपी बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए . बात की जाए गौतमबुद्ध नगर की तो हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 87.92 प्ररतिशत . वहीं इंटर का 83.44 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा .
हाई स्कूल में एसबीएस इंटर कॉलेज रोजा जलालपुर के छात्र वैभव नागर 600 में से 538 अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर बने . वहीं इंटरमीडिएट में एसएसवी इंटर कॉलेज वैदपुरा की छात्रा अनुभा नागर ने टॉप किया है .
हाईस्कूल के टॉपर वैभव नागर मिलक लच्छी गाँव के रहने वाले हैं . उनके पिता श्रीपाल नागर जिला कोर्ट में एडवोकेट हैं . वैभव ने बताया वो गणित से आई.एससी की पढाई कर बी.टेक करेंगे . फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा की तयारी कर आईएएस बनेंगे. उनका उद्धेश्य ग्रामीणों व निचले व कमजोर वर्गकि सेवा करना है .