UP Board Result 2020: बागपत की रिया जैन ने हाईस्कूल और अनुराग मलिक ने इंटरमीडिएट में किया टॉप
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। इस बार हाईस्कूल में बड़ौत (बागपत) की रिया जैन ने हाईस्कूल में प्रदेश में 96.67 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। वहीं इंटर में भी बड़ौत के अनुराग मलिक टॉप किया है।
बताया गया कि रिया जैन बड़ौत के श्री राम एस एस इंटर कॉलेज की छात्रा है। वहीं अनुराग मलिक बड़ौत के श्रीराम कॉलेज का छात्र का है। अनुराग मलिक ने 97 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट में पूरे प्रदेश में टॉप किया है।
इंटर टॉपर अनुराग का कहना है कि मुझे उम्मीद थी कि मैं टॉप करूंगा। रोज 15 घंटे पढ़ाई करता था। जब तक टारगेज पूरा नहीं होता था तो पढ़ाई करता था। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता ने पूरा सपोर्ट किया है। मेरे स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया है। अनुराग के पिता की छोटी सी इलेक्ट्रिक की दुकान है।
Class 12th toppers :
इंटर
अनुराग मलिक
पहला स्थान-श्री राम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत बागपत
97% अंक
प्रांजल सिंह दूसरा स्थान
96%
एसपी इंटर कालेज, शिकरो प्रयागराज
उत्कर्ष शुक्ला तीसर स्थान
94.80%
श्रीगोपाल इंटर कालेज औरैया
हाइस्कूल में बड़ौत, बागपत की प्रिया जैन 96.67% के साथ टॉपर रही हैं। अभिमन्यु वर्मा बाराबंकी के 95.83% के साथ सेंकड टॉपर।बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह 95.33% के साथ तीसरे पर।