कंपनी में चोरी को अंजाम देने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में घायल
NOIDA BREAKING : नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,मुठभेड़ में 2 बदमाशो के पैर में लगी गोली ,थानां 20 पुलिस की बदमाशो से हुई मुठभेड़ ,बदमाशो के पास से चोरी एक बंदूक और बाइक बरामद 24 जून को बदमाशो ने नोएडा के सेक्टर 9 की एक कम्पनी में चोरी को दिया था अंजाम,संदिग्ध अवस्था मे आज सुबह घूम रहे बदमाशो ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला।घायलों पर 15 से भी अधिक लूटपाट के मामले पंजीकृत बताए गए।
नोएडा पुलिस द्आवारा जारी प्जरेस नोट : दिनांक 27.06.2020 को थाना सेक्टर 20 पुलिस और बदमाशों के बीच सेक्टर 15 के नाले पर मुठभेड के दौरान अभियुक्तगण 1.प्रमोद उर्फ राजू उर्फ कृष्णा 2. आकाश उर्फ दाढ़ी घायल/गिरफ्तार। पुलिस मुठभेड़ की जबावी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है , अभियुक्तो के कब्जे से एक लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक, 24 जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस 12 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, फैक्ट्री आदि में चोरी करने का उपकरण कटर बरामद, अभियुक्ते को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय सेक्टर 30 नोएडा गौतम बुध नगर भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस।