सरकार किसानों की दुश्मन : शाकिर पठान
जहांगीरपुर (कृष्णा वत्स) भारतीय किसान यूनियन (भानु)के युवा प्रदेश प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश शाकिर पठान ने रोजाना बढ़ रही पेट्राल डीजल की कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि एक तो पहले ही देश की जनता को कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान किसान पूरी तरह बर्बाद होने से वैसे ही अर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है ऊपर से सरकार रोज पेट्राल डीजल की कीमते बढ़ा रही है इसको लेकर आम जनता व किसानों में रोष है सरकार को किसानों की परेशानी समझनी चाहिए ऐसे समय मे किसान राहत की उम्मीद लगाये हुए है डीजल पेट्राल की कीमते बढ़ने का असर किसानों पर है भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा प्रदेश प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश शाकिर पठान ने कहा कि सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिये आज के समय मे किसान की हालत खराब है.