राजस्थान, हरियाणा दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा में कोई काट रहा है चोटियां, दहशत में महिलाएं

ग्रेटर नोएडा : महिलाओं के चोटी काटने की घटनाएं अब ग्रेटर नोएडा के गांवों में पहुंच गई है. ग्रेटर नोएडा के बादलपुर के गांव अच्छेजा में रहने वाली सोनी और शिखा की चोटी कट गई । दोनों रात में अपने परिवार के साथ सो रहीं थी। उनकी चोटी कट गई। सोते में दोनों को सर में कुछ अजीब सा महसूस हुआ और जब उनकी नींद खुली तो देखा कि बिस्तर के नीचे चोटी कटी हुई थी।

दोनों ने शोर मचाने की आवाज़ सुन परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कौन ऐसा कर रहा है. पुलिस ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. एसएचओ बादलपुर के.के. राणा का कहना है ग्राम अच्छेजा थाना क्षेत्र बादलपुर में छात्रा के चोटी काटने की घटना नहीं हुई। दोनों पड़ोसी किरायेदारों का आपस में विवाद हो गया था दोनों ने मिलकर फैसला कर लिया है।

राजस्थान और हरियाणा में काटी जा रही चोटियां: पुलिस का कहना है कि चोटी काटने की घटनाएं राजस्थान के गांवों से शुरू हुई है. इसके बाद हरियाणा के झज्जर, मेवात, रोहतक आदि जिले के गांवों में महिलाओं की चोटी काटने की घटनाएं हुईं. धीरे-धीरे चोटी काटने की घटनाएं गुरुग्राम के गांवों में भी होने लगी हैं.

गुरुग्राम में 8 महिलाओं की चोटी कटी: पिछले 24 घंटे में साइबर सिटी की दो महिलाओं समेत जिले की आठ महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं सामने आई हैं. घटना के बाद गुरुग्राम की एक महिला बेहोश हो गई. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुग्राम में दो, फरुखनगर में तीन और सोहना में तीन महिलाओं ने चोटी काटे जाने का दावा किया जा रहा है.

रात दो बजे कटी चोटी: गड़गांव गांव की महिला के मुताबिक सोमवार रात दो बजे के करीब वह टीवी देख रही थी. अचानक उसका दम घुटने लगा. उसे लगा कि कोई उसका गला दबा रहा है. शोर मचाने पास के कमरे में सो रहे बेटे-बहु दौड़कर आए. परिजनों ने देखा कि महिला की चोटी के बाल बिस्तर के पास कटे हुए पड़े थे. परिजनों ने बताया कि इस घटना से रूपा की घबराहट बढ़ गई. मौके पर ही बेहोश हो गई. बदहवास हालत में महिला को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया.

सरेआम काटी गई चोटी: निकटवर्ती रन्हेड़ाखेड़ा गांव में मगंलवार को सरेआम एक किशोरी की चोटी काटने का मामला सामने आया है. हथीन के गांव कूकरचाटी में सोमवार को एक महिला की चोटी कटने के बाद कुछ घंटों बाद उसकी बहू की चोटी भी कट गई.

मथुरा में पांच महिलाओं की चोटी काटी: मथुरा में तीन दिनों के भीतर चोटी काटने की पांच घटनाएं सामने आई हैं. प्रशासन ने ग्रामीणों को अफवाहों से सतर्क रहने की सलाह दी है. — रिपोर्ट : वकार अहमद

यह भी देखे:-

डिफॉल्टर आम्रपाली पर बैंकों और प्राधिकरण ने खूब की मेहरबानी
ग्रेनो प्राधिकरण ने सादुल्लापुर में 9000 वर्ग मीटर जमीन से हटाया अवैध कब्जा
तैयारी : 25 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास
सैंथली की टीम बनी जेडीबी डाढा बॉलीबॉल टूर्नामेंट की विजेता
टूटी सड़कों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा विधायक गहरी नींद में सोए हुए हैं : मनोज चौधरी
ट्रेक्टर व बाइक की भिड़त में दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
दनकौर बीपीबीडी इंटरनेशनल एकेडमी में  हुई बैठक
989 गांवों की बिलासपुर रियासत हुआ करती थी दनकौर-बिलासपुर में बस अड्डा व यात्री शेड न होने से यात्रि...
जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को हफ्ते भर में ही निपटाएं : सीईओ ऋतु माहेश्वरी
दिवाली के उपलक्ष्य में रोशनी से नहाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर।
आर्थिक कमजोर होनहार छात्राओं के मदद को हाथ बढ़ाया कैलाश इंस्टीयूट -भूपेंद्र भाटी 
शांति का नोबेल: फिलीपींस की पत्रकार मारिया रेसा-रूस के दिमित्री मुरातोव पत्रकार को मिला सम्मान ,
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नही हमारी, सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-जमां हमारा
प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला- 2023, सूरजपुर मे 05 अप्रैल-.2023 से शुरू होगा
भू माफियाओं को चिन्हित कर 10 दिन में करें कड़ी कार्यवाही , डीएम सुहास एल.वाई. ने मातहत अधिकारियों को ...
ठेली पटरी वालों को रजिस्टेशन अनिवार्य : कु. प्रीति यादव