RWA अल्फा 1 व बह्मकुमारी संस्था ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
ग्रेटर नोएडा : RWA अल्फा 1 व बह्मकुमारी संस्था के द्वारा अल्फा 1 के सामुदायिक केन्द्र मे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया लाॅकडाउन के समय सैकटर अल्फा 1 अधिकांश सीज रहा था इस सकंट के समय सैकटर वासियों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं के रुप मे सफाई कर्मचारी , स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी , ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी , पुलिस कर्मचारी , और RWA के पदाधिकारी व कर्मचारियों , का कोरोना योद्धाओं के रूप मे मास्क . मुमैन्टो व फूलमालाओं के साथ स्वागत व सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री एन० पी० सिंह अध्यक्ष DDRWA थे इस अवसर पर उपस्थित लोगों के नाम इस प्रकार है।
श्री शेरसिंह भाटी महासचिव DDRWA जितेंद्र भाटी अध्यक्ष RWA अल्फा 1 दीदी अमृता दीदी आरती दीदी लक्ष्मी जितेंद्र चौहान ममता तिवारी आरती देवी अनील कुमार SI चौकी इंचार्ज अल्फा 1 पप्पू शर्मा दिगम्बर सिंह व रमेश जी मेनेजर ग्रेटर नोएडा अमित कुमार राहुल कुमार नरेश कुमार स्वास्थ्य कर्मचारी सावत्री देवी जयभगवान सुरेंद्र हरवंश अजय रुपचन्द सुमित सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।