पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौतमबुधनगर मनोज चौधरी ने बताया आज दिनांक 25 जून दिन बृहस्पतिवार को हमारी नेता प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय अजय कुमार लल्लू जी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में अल्फा कमर्शियल बेल्ट पर प्रदर्शन किया गया।जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि पिछले 19 दिनों से पूरे भारतवर्ष में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और आज स्थिति यह हो गई है कि देश के इतिहास में पहली बार डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है इससे यह साफ जाहिर है कि इस कोरोना महामारी की आर्थिक तंगी को जो हम लोग झेल रहे हैं उससे भाजपा सरकार को कोई हमदर्दी नहीं है और ऊपर से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर उन सब पर दोहरी मार का काम कर रही है।क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से हर चीज महंगी होती है हमारी भाजपा सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द बढ़ती कीमतों को वापस ले नहीं तो भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का आंदोलन जोर-शोर से जारी रहेगा। भाजपा सरकार की नियत साफ नहीं है अगर नियत साफ होती तो पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में लाकर आम आदमी को राहत देने का काम करती। इस प्रदर्शन में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नगर प्रदेश सचिव सेवादल अशोक पंडित अजीत दोला दिनेश शर्मा रामभरोसे शर्मा अखलाक पारूल चौधरी सुमन भाटी शाहिद वसीम अखिल विपिन कसाना धर्मेंद्र भाटी सोनू भाई नाजिम भाई रवि बसोया अनिल खारी अनमोल के अलावा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।