भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : दादरी पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है . दादरी पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट —
थाना दादरी गौतमबुद्धनगरप्रेस नोट थाना दादरी गौतमबुद्धनगर श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय के द्वारा अवैध मदाक पदार्थ की तस्करी की रोक थाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा महोदय के कुशल नेतृत्व मे दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 24/06/2020 को तीन अभियुक्तगण 1. सतेन्द्र उर्फ सत्ते पुत्र रामवीर नि0 ग्राम निठौरा थाना लोनी जिला गाजियाबाद 2. अमित शर्मा पुत्र राकेश शर्मा नि0 बी- 201/53 कृष्णा गली नं0 4 आदर्श मौहल्ला घोंडा मौजपुर थाना जाफराबाद पूर्वी दिल्ली 3. मुकेश कुमार पुत्र अमर सिंह नि0 म0नं0 289 न्यू विकास नगर थाना लोनी गाजियाबाद को दौराने चैकिंग रूपवास गोल चक्कर दादरी के पास से गाड़ी नं0 DL 5CQ 6460 स्विफ्ट रंग लाल मे अवैध गांजा 30 किलो ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त गण (आन्ध्रप्रदेश) प्रदेश राज्य से गाडियो मे अवैध गांजा को लेकर आते है । जिसको थाना दादरी क्षेत्र व दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के इलाको मे स्पलाई करते है एवम कॉलिजो मे पढने वाले बच्चो पूर्व मे स्पलाई करना बताया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण का साथी अभियुक्त राहुल उर्फ योगेश पुत्र यशपाल आहुजा नि0 201/22 गली नं0 02 घौंडा मोजपुर थाना जाफराबाद पूर्वी दिल्ली मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है । अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है । अभियुक्त का नाम व अपराधिक इतिहास – 1. सतेन्द्र उर्फ सत्ते पुत्र रामवीर नि0 ग्राम निठौरा थाना लोनी जिला गाजियाबाद 1. मु0अ0सं0 426/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 2. मु0अ0सं0 556/18 धारा 147/148/149/307/323 भदावि थाना लोनी गाजियाबाद 3. मु0अ0सं0 981/14 धारा 411/414 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद 4. मु0अ0स्0 980/14 धारा 3/25/27 आयुध अधि0 थाना लोनी गाजियाबाद 5. मु0अ0सं0 294/14 धारा 307 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद 6. मु0अ0सं0 90/14 धारा 3/25/27 आयुध अधि0 थाना लोनी गाजियाबाद 7. मु0अ0सं0 81/14 धारा 302 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद 8. मु0अ0सं0 1684/14 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना लोनी गाजियाबाद 9. मु0अ0सं0 2157/13 धारा 147/148/149/307/302 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद 10. मु0अ0सं0 2733/13 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना लोनी गाजियाबाद 11. मु0अ0सं0 2774/14 धारा 379/411 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद 12. मु0अ0सं0 2675/13 धारा 395/397 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद 13. मु0अ0सं0 2732/13 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद 14. मु0अ0सं0 1963/12 धारा 25 आयुध अधि0 थाना लोनी गाजियाबाद 15. मु0अ0सं0 1480/12 धारा 386/506 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद 2. अमित शर्मा पुत्र राकेश शर्मा नि0 बी- 201/53 कृष्णा गली नं0 4 आदर्श मौहल्ला घोंडा मौजपुर थाना जाफराबाद पूर्वी दिल्ली1. मु0अ0सं0 427/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 3. मुकेश कुमार पुत्र अमर सिंह नि0 म0नं0 289 न्यू विकास नगर थाना लोनी गाजियाबाद 1. मु0अ0सं0 428/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दादरी गौतमबुद्धनगर बरामदगी – 1. अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ सत्ते के कब्जे से 10 किलो गांजा व 1 मोबाईल सैमसंग की पैड वाला व 3400 रूपये बरामद किये गये है ।2. अभियुक्त अमित शर्मा उपरोक्त के कब्जे से 10 किलो गाजां व 2 मोबाईल लावा व ADCOM का व 1900/- रूपये बरामद किये गये है । 3. अभियुक्त मुकेश उपरोक्त के कब्जे से 10 किलो गांजा व 2 मोबाईल एमआई व लावा सादा की पैड का व 2600/- रूपये बरामद किये गये है । 4. तथा तीनो अभियुक्तगण के कब्जे से एक गाडी स्विफ्ट रंग लाला नं0 DL 5CQ 6460 बरामद की गयी है । अपराध करने का तरीका – अभियुक्त गण (आन्ध्रप्रदेश) प्रदेश राज्य से गाडियो मे अवैध गांजा को लेकर आते है । जिसको थाना दादरी क्षेत्र व दिल्ली के इलाको मे स्पलाई करते है । एवम कॉलिजो मे पढने वाले बच्चो पूर्व मे स्पलाई करना बताया ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारी गण – 1. उ0नि0 श्री अनुज कुमार 2. है0का0 508 सुशील कुमार 3. का0 1993 अंकित भडाना 4. का0 1286 विवेक 5. का0 1556 रविन्द्र