नेफोवा ने डीसीपी के साथ महिला सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, घरेलू हिंसा पर चर्चा की
नेफोवा ने आज डीसीपी वृंदा शुक्ला (वीमेन सेल) के साथ वीडियो कन्फेरेंस का आयोजन किया जिसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 70 से भी अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया
* मुख्य रूप से महिला सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, घरेलू हिंसा इत्यादि मुद्दों पर चर्चा हुई*
आज 24 जून को दोपहर 12 बजे नेफोवा ने डीसीपी वृंदा शुक्ला (वीमेन सेल) के साथ वीडियो कन्फेरेंस के जरिए परिचर्चा का आयोजन किया, जिसमे मुख्य रूप से महिला सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, घरेलू हिंसा, कोरोना संकट के दौरान पुलिस का रोल, वालंटियर के तौर पर महिलाओं की सहभागिता इत्यादि बिंदुओ पर चर्चा की गई। वीडियो कन्फेरेंस में ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सोसाइटी से 70 से भी अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। करीब दो घंटे तक चले इस संवाद कार्यक्रम में ला रेसिडेंसिया, चेरी काउंटी, इको विलेज वन & टू, अरिहंत अर्देन, निराला ग्रीनशायर, पंचशील ग्रीन 2, इरोज सम्पूर्णम, ग्रीन आर्क, वैलेंसिया होम्स, गौर सिटी, लेसर वैली इत्यादि कई सोसाइटी से महिलाएं जुड़ी तथा अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव व विचार वृंदा शुक्ला जी के साथ साझा किए।
लेजर वैली की शुभ्रा सिंह व अनन्या दासगुप्ता ने सोसाइटी के आसपास लोगों के देर रात तक जमा होने तथा आसपास ड्रिंक करके बोतल फेंकने जैसी गतिविधियों पर आपत्ति जताई। इस पर डीसीपी वृंदा शुक्ला ने इस संबंध में नेफोवा को विस्तृत जानकारी देते हुए पत्र लिखने को कहा तथा इस पत्र को डीसीपी सेंट्रल जोन को भेजकर तुरत कारवाई करने का भरोसा दिलाया।
इसके अलावा नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने डीसीपी महोदया के सामने प्रस्ताव रखा कि विभिन्न सोसाइटी से जागरूक व एक्टिव महिलाओं की टीम बनाकर वालंटियर के तौर पर उनके साथ जुड़कर उनके कार्यों में सहभागिता करना चाहती है ताकि आम जनों की समस्याओं पर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर एक बेहतर तरीके से समाधान निकाला जा सके। इस प्रस्ताव को उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही ऐसी टीम का गठन किया जाएगा जो शहर के हित में पुलिस विभाग के साथ मिलकर काम करेगी।
आज की परिचर्चा में अनिता प्रजापति, मोनिका विज, शिप्राbu गुप्ता, जॉली सिन्हा, गीता माथुर, ज्योति प्रताप, निवेदिता सक्सेना, अनन्या त्रिपाठी, रंजना भारद्वाज, शिखा जलोटा, रेखा तलवार, मंजू सिंह, मनीषा चौहान, रश्मि बोन्द्रे, स्वाति गुप्ता, कोपल चौबे, आरती अग्रवाल समैया, इत्यादि शामिल हुई।