ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटी में प.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटी में प.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बिसरख मंडल भाजपा के विभन्न पदाधिकारीयो ने अलग अलग बूथ पर मुखर्जी जी की फ़ोटो पर माल्यार्पण करके उन्हें स्मरण किया।
ला रेसिडेंसिया,निराला स्टेट,गौर सिटी, चेरी काउंटी व कई अन्य सोसाइटीयो में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
बिसरख मंडल रेयान सेक्टर में इस मौके पर NGO प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ० अशोक नगर जी भी मौजूद रहे एवं उन्होंने डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के द्वारा दिए गए देश में योगदान के बारे में बताया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्री रवि भदौरिया जी ने कहा कि अखंड भारत का सपना और कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा पंडित जी मानते थे। वे सदैव ही कश्मीर में धारा 370 और 35A के विरोध में रहे।
मुखर्जी जी सदैव राष्ट्रहित सर्वोपरि की अबधारणा को मानते थे और अपने देश के संसाधनों और प्रतिभाशाली लोगो को ही देश की शक्ति मानते थे।
इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष श्री मुकेश चौहान जी, श्री राहुल चौधरी जी,श्री देवराज नगर जी, श्री दिनेश बेनीवाल जी, महामंत्री श्री अदित्य भटनागर जी,मंत्री अश्वनी पटेल,शिखा शर्मा, सह मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा, IT सेल संयोजक विवेक, कोषाअध्य्क्ष सुमित बैसोया सहित कई सोसाइटी के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।