हत्या में वांटेड आरोपी को कासना पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली पुलिस ने 18 मई महीने में कैब चालक की हत्या के करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। रूपयों के लेनेदेन को लेकर कैब चालक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हत्या का मुख्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

कैब चालक अरविन्द की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड लिया हैं। पुलिस ने अनिल पुत्र विजेन्द्र निवासी गांव मून्डी जिला बुलंदशहर को उसके घर से गिरफ्तार किया हैं। अनिल ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त बंटी का रूपए के लेनदेन का मामला चल रहा था। कैब चालक अरविन्द ने बंटी के रूपए देने में आनाकानी कर रहा था। 17 मई को बंटी ने फोन कर मुझे सेक्टर चाई फोर में बुलाया और साथ में संदीप , योगी को बुलाकर हम सब ने मिलकर साथ बैठकर पहले शराब पी। शराब पीने के बाद बंटी ने मामले का अरविन्द द्वारा रूपए ना देने का जिक्र किया। सब ने मिलकर अरविन्द को सबक सिखाने की योजना बनाई और 18 मई को उसे सेक्टर चाई फोर में बुला लिया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी बंटी को पहले ही पकडकर जेल भेज दिया था। गौरतलब हैं कि बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना एरिया स्थित मून्डी बंकापुर निवासी अरविंद (28) की 18 मई को हत्या कर दी गई थी। अरविंद का शव उनकी इटियोस कार में ही मिली थी। पुलिस का कहना है कि कान से खून निकला था और शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले थे।

कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अनिल मई में कैब चालक की हत्या में शामिल था और पिछले तीन महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से पकड लिया। आरोपी को हत्या के आरोप में जेल भेजा जा रहा है।

यह भी देखे:-

बुजुर्ग का लहूलुहान हालत में शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
हथियार के बल पर लाखों की लूट
पराली जलाना किसान को पड़ा भारी , भेजा गया जेल
बच्ची के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार
मुठभेड़ : योगेश भदौड़ा गैंग का ईनामी बदमाश व दो UP STF के कांस्टेबल घायल
रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार, चरस बरामद
पशुओं को चोरी करके ले जा रहे दो चोरों को दबोचा
रात के सन्नाटे में ताले तोड़कर करते थे चोरी, जारचा पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
आतंकी हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने नोएडा से दो लोगों को किया गिरफ्तार
प्रिंस भरद्वाज के नेतृत्व में युवा भ्रष्टाचार के साथ लड़ेंगे जंग
सावधान: एंकर कंपनी के असली स्विच और सॉकेट खरीदते समय हो सकते हैं ठगी का शिकार
दादरी पुलिस ने हाइवे पर तेल लूटने वाले बदमाश दबोचे
लालबत्ती की कार से घूम रहे थे युवक, पुलिस ने कार किया जब्त, युवक गिरफ्तार
स्कूल में छेडख़ानी का विरोध करने पर छात्रा को बुरी तरह पीटा
दिवाली से पहले प्रोफ़ेसर के घर चोरों ने लगाई सेंध
पत्नियों के जेवरात बाजी पर लगाकर जुआ खेलने वाले तेरह गिरफ्तार