हत्या में वांटेड आरोपी को कासना पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली पुलिस ने 18 मई महीने में कैब चालक की हत्या के करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। रूपयों के लेनेदेन को लेकर कैब चालक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हत्या का मुख्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
कैब चालक अरविन्द की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड लिया हैं। पुलिस ने अनिल पुत्र विजेन्द्र निवासी गांव मून्डी जिला बुलंदशहर को उसके घर से गिरफ्तार किया हैं। अनिल ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त बंटी का रूपए के लेनदेन का मामला चल रहा था। कैब चालक अरविन्द ने बंटी के रूपए देने में आनाकानी कर रहा था। 17 मई को बंटी ने फोन कर मुझे सेक्टर चाई फोर में बुलाया और साथ में संदीप , योगी को बुलाकर हम सब ने मिलकर साथ बैठकर पहले शराब पी। शराब पीने के बाद बंटी ने मामले का अरविन्द द्वारा रूपए ना देने का जिक्र किया। सब ने मिलकर अरविन्द को सबक सिखाने की योजना बनाई और 18 मई को उसे सेक्टर चाई फोर में बुला लिया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी बंटी को पहले ही पकडकर जेल भेज दिया था। गौरतलब हैं कि बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना एरिया स्थित मून्डी बंकापुर निवासी अरविंद (28) की 18 मई को हत्या कर दी गई थी। अरविंद का शव उनकी इटियोस कार में ही मिली थी। पुलिस का कहना है कि कान से खून निकला था और शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले थे।
कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अनिल मई में कैब चालक की हत्या में शामिल था और पिछले तीन महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से पकड लिया। आरोपी को हत्या के आरोप में जेल भेजा जा रहा है।