ग्रेटर नोएडा वेस्ट रेसिडेंट्स ने किया राष्ट्रपति जिनपिंग के पुतले का दहन
आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लद्दाख क्षेत्र की गालवान घाटी में चीनी सेना द्वारा किए गए दुस्साहस के विरोध में लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी मुख्यतः ला रेजिडेंशिया, निराला एस्टेट, स्प्रिंग मीडोज ,चेरी काउंटी और एलिगेंट विले आदि से कई नागरिक इकट्ठे हुए तथा सांसद प्रतिनिधि श्री संदीप शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अरुण यादव,भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष श्री रवि भदौरिया के नेतृत्व में सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के पुतले का दहन भी किया गया।
इस मौके पर सभी उपस्थित नागरिकों ने चीनी सामान को ना प्रयोग करने का प्रण भी लिया ।
सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा जी ने बताया चीन हमेशा से ही भारत के लिए एक बड़ा खतरा रहा है और हमेशा चीन ने भारत की पीठ में खंजर घोपा है।
मंडल अध्यक्ष श्री रवि भदोरिया जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम चीन को माँ भारती से धोखा करने की सजा दें और हर एक मोर्चे पर अब चीन को पटखनी देनी है।
जिला उपाध्यक्ष श्री अरुण यादव ने भी चीनी सामान का बहिष्कार करने का प्रण दिलाते हुए सभी से आग्रह किया इन शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए तथा हम सभी को एक होकर प्रधानमंत्री जी का साथ देना चाहिए ।
इस मौके पर सचिन शर्मा ,संतोष कुमार मुकेश चौहान,राजीव वर्मा, मनीष पांडे सुशील पूर्वे, अश्विनी पटेल, धीरज राय सहित लगभग 100 लोगों ने भाग लिया