सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े गांजा तस्कर
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सीआईएसएफ कैम्प के पास से पुलिस ने जांच के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया हैं।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ चला रहे अभियान के तहत सीआईएसएफ कैम्प के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया हैं। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों की पहचान कृष्ण गोपाल पुत्र उपेन्द्र निवासी माडल जिला पन्ना मध्य प्रदेश और कुनाल सिंह पुत्र उपेन्द्र प्रसाद निवासी कटरा बिहार के रूप में हुई हैं जो कि बिसरख गांव में रहकर तस्करी किया करते थे।
पुलिस को पूछताछ में दोनो तस्करो ने बताया कि गांजा को नोलेज पार्क में पढने वाले बच्चों को उनकी मांग के आधार पर दिया करते थे। पुलिस ने दोनो के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।
सूरजपूर कोतवाली प्रभारी निरीक्ष मनीष सक्सेना ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध तौर पर गांजा बेचने का काम करते हैं पुलिस की जांच के दौरान पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। दोनो को जेल भेजा जा रहा हैं।