गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने नवागणतुक छात्रों से रूबरू हुए डॉ. कुमार विश्वास, कहा निराशा से डरने की नहीं लड़ने की ज़रूरत है :

आप सभी को ज्ञात है कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने नवागणतुक छात्रों के इंडक्शन पखवाड़ा प्रोग्राम 18 जून शुरू हो चुकी है जिसमे शिक्षा के क्षेत्र के स्थापित विद्वान हम सभी से प्रति-दिन मुखातिब होते हैं। यह एक बड़ा अवसर है जिसका फयदा है विश्वविद्यालय के पुराने और नए छात्रों के साथ साथ हम शिक्षकों एवं शिक्षनेटर कर्मचारियों को भी मिल रहा है। हमारे पास पर्याप्त समय है और ज्ञान एक प्रश्रवणशील सरिता की भांति है जिसमें तिरोहित होकर लाभान्वित होने का अवसर गौतम बुध विश्वविद्यालय सभी को वर्चुअल तकनीक से सर्व सुलभ करा रहा है. इस क्रम में आज हमारे साथ देश के दैदीप्यमान कवि एवं स्थापित प्रेरक-व्यक्तित्व डॉ. कुमार विश्वास ने जानें उद्बोधित किया।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रशासन गूगलमीत एवं युटुब पर साझा किया गया ताकि ज़्यादा से ज़्यादा छात्र एवं छात्राएँ इस डॉ कुमार विश्वास जी की प्रेरक बातों को सुने और उससे प्रेरणा के कर जीवन की इस विषम परिस्थिति में सफलताओं की शिखर तक पहुँचे।

डॉ कुमार विश्वास जी ने अपने सम्बोधन में ऐसी कई बातों को कहा जो युवा शक्ति के लिए बहुत हद तक प्रेरणा दायक साबित होगा। उन्होंने ने एक महत्वपूर्ण बात कही कि आप अपने आप को धन्य समझिए की आप को एक बड़े विश्वविद्यालय के छात्र hain जहां के माननीय कुलपति प्रो भगवती प्रकाश शर्मा जैसे विद्वान हैं और जिनके दिशानिर्देश में पूरा शिक्षक वर्ग पूर्व के छात्रों एवं आने वाले नए छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर ऐसे कार्यक्रम इस कोविड महामारी के समय भी कर रहे हैं। इसी क्रम मैं आगे उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया और बतलाया की एजुकेटेड होना ओर लर्नेद होने में क्या अंतर है। उन्होंने ने कहा की ये अंतर आप को सिर्फ़ और सिर्फ़ भारत की शिक्षा पद्धति में ही मिल सकती है। विश्वविद्यालय आप को शिक्षित कर सकती है लेकिन जीवन जीने के लिए आप को लर्नेद यानी ज्ञानी होना होगा। अपनी इस बात को रखते हुए उन्होंने कई भारत इस प्राचीन मूल्यों का उदाहरण दिया जो की श्रोताओं की समझ में भी आया होगा।

अपनी बात तो बलपूर्वक रखते हुए उन्होंने अपने सम्बोधन में इतिहास के कई घटनाओं को उद्धृत किया और यह समझने का प्रयास किया की किस तरह प्राचीन काल से लेकर आज के समय तक लोगों ने हर विषम परिस्थिति ka सामना की और उसपर जीत हासिल की। अतः विषम परिस्थिति हो और कोई उम्मीद की किरण ना दिखे तो अपने पिछले निंदाई में खनकें। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसे अपनी ही पिछले ज़िंदगी से कुछ ऐसे तथ्य मिलेंगे जो उन्हें आज की विषम परिस्थिति से लड़ने और उबरने का रास्ता मिलेगा।

उन्होंने अपने उदबोधन में फ़िल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या करने के मुद्दे को भी साझा किया जिनके साथ चंदा मामा नामक फ़िल्म पे वो काम कर रहे थे। आत्महत्या को उन्होंने साफ़ शब्दों में नकारा ही नहीं बल्कि उन्होंने ने इस बात पर ज़ोर दिया की ऐसी कोई परिस्थिति को अपने आप पर हावी ही नहीं होने देना चाहिए की कोई व्यक्ति आत्महत्या जैसा कदम उठाने की सोंचे भी।

एक छात्र के प्रश्न जो की निराशा से सम्बंधित था उसके जवाब में उन्होंने ne इतिहास के कई उदाहरण दिए जिसमें महात्मा गांधी लेकर रोज़ेवेल्ट, विन्स्टॉन चर्चिल, मुस्सोलिनी, हिट्लर, आदि ज़िक्र और यह समझने कोशिश की कि निराशा से लड़ने की ज़रूरत है डरने की नहीं।

आज के कार्यक्रम में डॉ मनमोहन सिंह सिशोदिया ने डॉ कुमार विश्वास जी एक संक्षिप्त परंतु पूर्ण परिचय श्रोताओं समक्ष प्रस्तुत किया। डॉ विश्वास के उदबोधन के अंत में डॉ अरविन्द कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और अंत में कुमार विश्वास की कुछ पंक्तियों को श्रोताओं ke रखा जैसे कोशिशें मुझको मिटाने की मुबारक हों मगर, मिटते-मिटते भी मैं मिटने का मज़ा ले जायूँगा

यह भी देखे:-

विदाई::आज अमेजन का सीईओ पद छोड़ देंगे जेफ बेजोस, वेब सर्विसेज के प्रमुख एंडी जेसी लेंगे बेजोस की जगह
पार्टियों को करना चाहिए आत्मनिरीक्षण , पंडित नेहरू और वाजपेयी लोकतंत्र के आदर्श - नितिन गडकरी
राष्ट्र सेविका समिति का विराट पथ संचलन 24 अप्रैल को
वैक्सीन लगवाने पर मिल रहे सोने के सिक्के, स्कूटी और भी महंगे तोहफे
रेव पार्टी का आयोजन कर हंगामा कर रहे अफ्रीकी मूल के पांच महिलाओं समेत दस विदेशी नागरिक गिरफ्तार
ईस्टर्न पेरीफ़ेरल ऐक्सप्रेसवे पर  किसानों के ट्रैक्टर मार्च , ईस्टर्न पेरिफेरल पर रहे सुरक्षा के पुख...
अभूतपूर्व: देश के इतिहास ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के मुख्यन्यायाधीश NV रमण ने 9 नए जजों को एक साथ...
रमाबाई मैदान में तय होगी प्रसपा (लोहिया) की भविष्य की रणनीति : बब्बल भाटी
बेलगाम ट्रक की जोरदार टक्कर से एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त 
ग्रेटर नोएडा: सेन्ट जोसेफ विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
नंदीग्राम में ममता बनर्जी चोटिल, इलाज के लिए कोलकाता लाई गईं, राज्यपाल धनखड़ अस्पताल पहुंचे
“हग्स लाइफ हौलिस्टिक” नशा मुक्ति केन्द्र से जुड़ने का चलाया अभियान
Jagannath Puri Rath Yatra 2021: पुरी में दूसरी बार श्रद्धालुओं के बिना आज निकलेगी रथ यात्रा, कर्फ्यू...
जेवर एयरपोर्ट की फिर जागी उम्मीद : विधानमंडल बैठक में विधायक धीरेन्द्र
गड्ढा युक्त सड़कों पर धान लगाकर करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
सपा ने मनाया उपचुनाव जीत का जश्न