योगा व खेलकूद मे छात्र- छात्राओ ने परचम लहराया
जेवर । मंगलवार को दी डिवाइन मदर इन्टर नेशनल स्कूल नीमका मे दोपहर को स्कूल मे योगा व खेलकूद प्रशिक्षण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्रा ओ ने अपने हुनर का जलवा बिखेर कर अतिथियों का मन मोह लिया ।
दी डिवाइन मदर इन्टर नेशनल स्कूल नीमका मे स्कूल के छात्र- छात्राओं ने प्रशिक्षण समारोह के दौरान योगा व खेलकूद का बहुत ही सुन्दर अभ्यास किया जिसको देख लोग दंग रह गये ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच डी एफ सी बैंक शाखा जेवर के बैंक मैनेजर कौशल राजपूत ने स्कूल के छात्र छात्रा ओ की सराहना करते हुए समारोह मे करीब एक दर्जन छात्र छात्राओ ओ प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर स्कूल प्रबंधन की सराहना की ।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक नवीन अत्री, प्रधानाचार्य गुंजन बंसल नवीन चौधरी एडवोकेट सीताराम छौंकर राजेंद्र सिंह एडवोकेट भोला राम शर्मा पुष्पेनदर सिंह , यतेद्र सिंह, पूजा देवी, समेत आदि गणमान्य लोग मौजूद थे ।