कोरोना मरीज मिलने पर रबूपुरा में दो दिनों के लिए बाज़ार बंद
डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से कोविड-19 के मद्धेनजर प्रशासन ने रबूपुरा कस्बे के बाजार को कराया दो दिन के लिए बंद
गौतमबुद्धनगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई कोरोना वायरस से बचाव एवं जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाही सुनिश्चित करा रहे हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण अन्य जगह न फैले इसी को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह ने रबूपुरा पुलिस के सहयोग से रबूपुरा कस्बे के बाजार को दो दिनों बुधवार और गुरुवार के लिए बंद करा दिया है। गौरतलब है कि आसपास के प्रमुख कस्बे में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण सील हैं, जिसके कारण आसपास के सभी क्षेत्रों के लोग रबूपुरा कस्बे में सामान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इस कारण रबूपुरा कस्बे की मार्केट में अत्यधिक भीड़ इक्कठा हो रही है और कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बना हुआ है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कस्बे के बाजार को आज से दो दिनों के लिए बंद करा दिया है। शुक्रवार से कस्बे का बाजार सुचारू रूप से खुलेगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि अगर व्यापारियों और आमजन द्वारा मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया तो रबूपुरा कस्बे को और अधिक दिनों के लिए बंद कराया जायेगा। बुधवार को नगर पंचायत रबूपुरा के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में कस्बे में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।