चीन के नापाक हरकत से व्यापारियों में रोष , मुंहतोड़ जवाब दे भारत
चाइना के सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में की गयी नापाक हरकत का जवाब भारत सरकार को उसी के अंदाज में देना चाहिए चाइना धोखेबाज है चाइना पर कड़े आर्थिक व व्यापारिक प्रतिबंध लगा देना चाहिये ओर हमारे जो 20 जवान शहीद हुए हम सभी भारतीय लोगो की सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी के आज से ही हम सभी को चीनी सामान का भहिस्कार कर देना हमे चाइना के किसी भी समान का इस्तेमाल बन्द कर देना चाहिए । इस कदम से चाइना को कड़ा संदेश दिया जा सकता है।
विनोद कसाना
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा
चाइना के सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में की गयी नापाक हरकत का जवाब सरकार को चाइना पर कड़े आर्थिक व व्यापारिक प्रतिबंध लगा कर देना चाहिये। सरकार के इस कदम से चाइना को कड़ा संदेश दिया जा सकता है।
सौरभ बंसल
जिला महामंत्री, उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल