नो स्कूल नो फीस जब स्कूल गए ही नहीं तो फीस किस लिए : रविन्द्र भाटी
ग्रेटर नोएडा :
ग्रेटर नोएडा : एडवोकेट रविंद्र भाटी, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर स्कूलों द्वारा फीस लेने और विद्युत विभाग द्वारा बढ़ी हुई विद्युत दर के हिसाब से लेने को गलत बताते हुए फीस माफ़ करने का अनुरोध किया है . उन्हों एलिखा है —
सेवा में
मुख्यमंत्रीजी उत्तर प्रदेश सरकार
द्वारा
जिला अधिकारी गौ०बु०नगर
महोदय,
जैसा किआपको सर्वविदित है पूरा देश करोना महामारी से जुझ रहा है और ऐसी स्थिति में जब 22 मार्च को पूरा देश का लॉक डाउन कर दिया है और लगभग 2 महीने से स्कूल, कॉलेज, ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्रीज तमाम सरकारी अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट संस्थान और ऑफिस बंद चल रहे हैं तो स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस मांगना कहां से उचित है . देश की जनता विशेष कर गरीब और मध्यमवर्गीय कि मंथली कोई इनकम या आय ना होने के कारण परिवार के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था करनाही बड़ी गंभीर चुनौती है ऊपर से स्कूलों द्वारा फीस की मांग विद्युत विभाग द्वारा बिल मांगना (वह भी बढ़ी हुई दरों से ) जनता को तनाव देने वाली बड़ी समस्या है अतः नो स्कूल नो फीस जब स्कूल गए ही नहीं तो फीस किस लिए अतः आपसे निवेदन है कि जनहित में जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल फीस माफ EMI माफ और बिजली माफ करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी.
भवदीय
एडवोकेट रविंद्र भाटी
प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष