चैलेंजर्स ग्रुप पिछले 70 दिनों से जनपद गौतमबुद्धनगर के जरूरतमंद लोगों का कर रहे हैं सेवा
ग्रेटर नोएडा: कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों के प्रति चैलेंजर्स ग्रुप अपनी अहम भूमिका निभा रहा है लॉक डाउन की शुरुआत से लेकर लगातार पिछले 70 दिनों से संगठन द्वारा गौतबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर झुग्गी बस्तियों में बसर कर रहे परिवारों ,मजदूरों और रेडी पटरी वालों को पका भोजन व कच्चा राशन वितरित किया जा रहा है.
इस अभियान की शुरूआत में हमे बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा लेकिन धीरे धीरे लोगों का सहयोग मिलने लगा और संख्या बढ़ती चली गई इसी के साथ साथ चैलेंजर्स ग्रुप की महिला इकाई ने घर रहकर कॉटन कपड़े के मास्क बनाए जिन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया क्युकी मास्क की कीमत ज्यादा हो पाने के कारण कुछ लोग इसे खरीदने असमर्थ थे।जैसा कि बताया जा रहा है कि हमें अपने पूरे फेस को कवर करके रखना चाहिए इस कारण महिला इकाई द्वारा ये शुरूआत की गई।गौरतलब है कि ग्रुप सदस्यों द्वारा जुबानों के साथ साथ बेजुबानों के हित में भी निरंतर कार्य किए जा रहे हैं चाहे वो गायों के लिए चारा हो, पक्षियों के लिए दाना पानी हो या आवारा कुत्तों के लिए पैडग्री हो।
हर क्षेत्र में संस्था अपना कर्तव्य निरंतर निभा रही है। और रहे मजदूर साथी! जिनकी शहर को बनाने में अहम भूमिका है।इस महामारी के कारण उनका तो जैसे सब कुछ छिन सा गया हो इस घड़ी और भीषण गर्मी में पैदल ही भूखे प्यासे मीलों लंबा सफर तय करते हुए मजदूर प्रवासी साथी सब अपने घरों की ओर लौट रहे हैं ऐसे में चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा मानवता का धर्म निभाते हुए इन प्रवासियों को राहत पहुंचाने हेतु रास्ते के लिए खाद्य सामग्री व पीने योग्य पानी बस स्टेशनों पर जा जाकर वितरित किए गए ।हमारा ये कार्य अनलॉक प्रथम में भी सेवाभाव से जारी है बेजुबानों के लिए निरंतर ग्रुप सदस्य अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनका कहना है ये देश हमारा है और इस देश पर अाई महामारी भी हमारी है तो हम सब इससे मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे भी।जितना हो सके हमे ये प्रयास करना चाहिए कि हमारे आस पास कोई भी साथी कोई भी बच्चा कोई भी परिवार, या बेजुबान साथी भूखा ना सोए ।