गुलजार साहब के निधन से उर्दू साहित्य व शायरी को काफी क्षति हुई है : डॉ. महेश शर्मा
नोएडा : यहाँ के सैक्टर 26 के निवासी 93 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी, पदमश्री से सम्मानित व उर्दू साहित्यकार पंडित आनन्द मोहन जुत्शी -गुलजार देहलवी जी का अस्वस्थता के कारण कल दिनांक 12.06.2020 को निधन हो गया। इस मौके पर सांसद व पूर्व मंत्री डा. महेश शर्मा ने दुःख प्रकट किया और उनकी पत्नी कविता जुत्शी एवं पुत्र अनूप जुत्शी को सांत्वना दी। आज दिनांक 13.06.2020 को नोएडा सैक्टर 94 स्थित अन्तिम निवास पहुँचकर गुलजार साहब केे अन्तिम दर्शन किये और नम आंखों से विदाई दी। सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि गुलजार साहब के निधन से उर्दू साहित्य व शायरी को काफी क्षति हुई है और केवल नोएडा ही नही बल्कि देश में उनके लाखों ऐसे चाहने वालों को उनकी कमी महसूस की होगी। गुलजार साहब से मेरा काफी पुराना परिचय था, कई बार कार्यक्रमों में उनसे मिलकर कविता, षायरी सुनने का मौका भी मिला।
नवरतन फाउन्डेशन के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव, बाबा कानपुरी, डा0 अशोक मधूप, मलिक जादा जावेद, दीपिका गंजू, अजय कौल, अरूण कौल, संजीव रेवू, सुनील रेवू, सुषील रेवू, मो0 आसिम एवं अन्य लोग मौजूद रहें।