दिनदहाड़े गांव भुन्ना जाटान में गोली मारकर हत्या
जहांगीरपुर(कृष्णा वत्स) : थाना क्षेत्र के गांव भुन्ना जाटान में शुक्रवार की शाम करीब 04बजे 25वर्षीय सोनू पुत्र राजकुमार की गांव स्थित प्राइमरी स्कूल निकट ताश खेलते समय गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और युवक के सिर पर पहली गोली चली दूसरी गोली युवक के सीने पर चली जिससे युवक को इलाज के लिए ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। हत्या की जानकारी जहांगीरपुर पुलिस को दी पुलिस सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंघ गयी और मामले की जानकारी में लग गयी मृतक सोनू पर एक बेटा है जिसकी उम्र 2 वर्ष है वही इस बड़ी घटना को देखते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पीड़ित के भाई मौनू ने तीन नामजद 2 अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।