अभिषेक शर्मा , जेवर एयरपोर्ट के लिए गठित पुनर्वास समिति के सदस्य नियुक्त
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर सांसद प्रतिनिधि व भाजपा के युवा नेता अभिषेक शर्मा को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए गठित पुनर्वास समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है . बता दें बीते 5 जून को इस समिति के गठन की मंजूरी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने दिया था .
इस समिति के अध्यक्ष गौतम बुध नगर के जिलाअधिकारी होंगे . इसके अलावा समिति में 10 सदस्य और रखे गए हैं. यह समिति जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जमीन देने वाले किसानों के पुनर्वास की प्रक्रिया पर नजर रखेगी . और तो और जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन को इस सम्बन्ध में सुझाव भी समिति द्वारा दिया जाएगा
समिति के नवनियुक्नत सदस्य व संसाद प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा ने बताया यह समिति जेवर में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से विस्थापित परिवारों की पुनर्स्थास्पथापना के लिए कार्य करेगी. इस के लिए जेवर बांगर गांव में करीब 48 हेक्टेयर भूमि पर एक टाउनशिप बसाई जा रही है . अभिषेक शर्मा ने प्रभावित किसनों के परिवारों को इस टाउनशिप में भूमि, भवन आवास, शिक्षा, चिकित्सा, परिवार सामुदायिक विकास से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराइ जाएंगी. भूमि अर्जन, पुनर्वास और पुनर्स्थापना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह समिति काम करेगी . पूरी परियोजना को कार्यों की प्रगति को मॉनिटर करने का काम भी है समिति करेगी. बता दें जेवर के आसपास के गांवों की भूमि को एयपोर्रट के निर्माण के लिए अधिग्रहण किया गया है जिसका विकास स्विट्जरलैंड ज्यूरिख करेगी . हवाई अड्डे के क्षेत्र में आने वाले 3 गांवों को विस्थापित किया गया है. इन गांवों में रहने वाले सभी परिवारों को जेवर बांगर के पास विस्थापित किया जाएगा.