विधायक तेजपाल नागर ने उर्जा मंत्री से की मुलाक़ात, सोसायटीओं में उपभोक्ताओं को ऊंची दर पर बिजली दिए जाने की समस्या को रखा
ग्रेटर नोएडा : आज दादरी विधायक तेजपाल नागर ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात की।
विधायक तेजपाल नागर ने ऊर्जा मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत किए गए नवीन विद्युत केंद्रों के लिए आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ ग्रेटर नोएडा और नोएडा में प्राइवेट बिल्डर द्वारा निर्मित सोसायटीओं में बिल्डर द्वारा उपभोक्ताओं को ऊंची दर पर बिजली दिए जाने की समस्या को भी रखा।
विधायक ने माननीय ऊर्जा मंत्री से उपभोक्ताओं को सीधे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कनेक्शन देने और अलग मीटर लगाने का आग्रह किया और इस संदर्भ में लिखित पत्र भी माननीय ऊर्जा मंत्री जी को सौंपा। इस पर ऊर्जा मंत्री जी ने इस पर शीघ्र संज्ञान लेने का और उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।।