गलगोटिया कॉलेज में इंजीनियरिंग गणित पर E QUIZ का आयोजन
गलगोटिया कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी ग्रेटर नोएडा के व्यवहारिक विज्ञान विभाग (एपलाईड सांईस) ने गणित विषय में एक चार दिवसीय ONLINE प्रश्नोत्री कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बीटेक (इंजीनियर मेथेमेटिकस) के 25 सवाल पूछे गए। इस लोकडाऊन के समय में अलग-अलग काॅलेजों के छात्र, छात्राओं एवं अध्यापकों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रथम दिन भारत के विभिन्न राज्यों के कालेजो, विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से लगभग 400 उम्मीदवारों ने नामांकन कर सवालो के जवाब दिये जिसमें से 200 उम्मीदवार न्यूनतम (50%) अंक प्राप्त कर पाये। इस प्रश्नोंत्री में भाग लेने के लिए गलगोटिया कालेज के गणित विषय के अध्यापको के द्वारा विभागाध्यक्ष (डाॅ0 राजेश त्रिपाठी) के दिशा निर्देशन में प्रश्नोंत्री का संपर्क संदेश सभी प्रतिभागीयों को भेजा गया। गणित विषय के अध्यापको ने बताया कि यह संपर्क 11 जून तक खुला रहेगा।आयोजन समीति को 2000 से अधिक नामांकन की उम्मीद है । जिसमें विजेता और योग्य उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। गलगोटिया कॉलेज के निदेशक (डॉ ब्रजेश सिंह) ने गणित विषय के अध्यापको की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह के आयोजन कराने के लिए प्रेरित किया।