“साथी हाथ बढ़ाना” की टीम ने फिर से किया सुखे रासन के पैकट और मास्क का वितरण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गौड सिटी 1 की साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप के सदस्य लगातार जनता कर्फू के बाद से सुखे रासन का वितरण जरुरत मंदो को करते आ रहे है
इस बार ये ग्रुप ने किसान चौक के पास बस्ती मे जा कर मास्क ,बच्चों को बिस्किट ,केला,और महिलाओ को सूखा रासन के पैकट वितरित करने पहुंची .
टीम के सदस्यो ने सबसे पहले सभी बच्चों के हाथ सेनिटाइज़ करवाये फिर सबको मास्क दिये ,उसके बाद सोशल डिसटेनसिन्ग का खयाल रखते हूए लाईन से बच्चो को खाने का समान वितरण किया.
वही ऐसे ही महिलयो के भी हाथ सेनिटाइज़ करवा लार मास्क दे कर लाईन लगा कर राशन दिया गया. साथ ही सबको कोरोना में कैसे अपने को सुरक्षित रखा जा सकता है बताया.
सबको हाथ धोते रहने को कहा गया और मास्क या रुमाल का प्रयोग करने के लिये भी कहा गया . साथ ही सबको सोशल डिसटेनसिंग के बारे मे भी बताया गया ।
ग्रुप मे कई लोग इस अच्छे कार्य के लिये सहयोग कर रहे है टीम के सदस्यो ने बताया है की वो इस नेक कार्य को ऐसे ही समय समय कर करते रहेंगे । अमित शर्मा , सरोज शर्मा, अनिता प्रजापति, अंकित शंक्धर , गौरव मित्तल, रंजीत सिंह , एल जे अस्थना , सुजाता, मान आदि सदस्य ग्रुप से जुड़े हैं .