प्रेमिका का अश्लील फोटो विडियो का सनकी आशिक करता था सौदा , पहुंचा हवालात
पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा वृन्दा शुक्ला नें बताया कि विगत दिनांक 03.05.2020 को थाना फेस 3 में धारा 67 ए आईटी एक्ट के अन्तर्गत मु0अ0स0 315/2020 दर्ज किया गया है । यह रिवेन्ज पोर्न का मामला था जिसमे वादी की अश्लील तस्वीर एवं वीडियो तेजी से ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं विभिन्न पोर्न वेबसाइटस पर प्रतिदिन अपलोड की जा रही थी ।
उन्होने बताया कि अभियुक्त की लोकेशन पश्चिम बंगाल के बरूयपुर जिले में पाई गई जिसके पश्चात जनपद गौतमबुद्ध नगर से पुलिस टीम जनपद पश्चिम बंगाल के बरूयपुर जिले में भेजी गयी जिनका कोविड -19 का टेस्ट भी कराया गया और एक सप्ताह तक क्वारंटाइन सेन्टर पर भी रखा गया । स्थानीय पुलिस की सहायता से अभियुक्त को उपरोक्त साक्ष्य के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा अलग – अलग प्लेटफार्म पर यह तस्वीरे एवं वीडियो पेटीएम के माध्यम से बेची जा रही थी । विवेचना करने पर यह पता चला कि अभियुक्त जिनके साथ वादी के 4-6 साल पहले सम्बन्ध थे । अभियुक्त रिलायन्स इंशयोरेंस कम्पनी में रीजनल ट्रेनर के पद पर कार्यरत था ।
उन्होने बताया कि ट्वीटर ने इस सम्बन्ध में बहुत सहायता कि जिसके माध्यम से सभी लिंक को हटा दिया गया है बाकी प्लेटफॉर्म से भी सम्पर्क किया जा रहा है, जिससे उसको भी रोका जा सके ।