कोविड 19 के चलते देश का सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी ट्रेड शो, आईएचई 2020 अब वर्चुअल मोड पर

  • महामारी के चलते बदली वैश्विक स्तर पर सोच ने फैसले का किया स्वागत
  • वैश्विक विशेषज्ञों की राय आईएचई 2020 भारतीय आतिथ्य सेक्टर का नया वैश्विक बाजार साबित होगा

ग्रेटर नोयडा :  भारत के सबसे बड़े फूंड इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के बी2बी आयोजन इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो के 2020 संस्करण को शत प्रतिशत ऑनलाइन करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अपनी तरह के अनोखे अनुभव में विश्व के न्यू नॉर्मल यानी सामाजिक दूरी को कायम रखते हुए क्रेता-विक्रेता के संवाद और संपर्क पर जोर रहने वाला है।

इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) के चेयरमैन श्री राकेश कुमार ने इस नए प्रारुप का उद्घाटन करते हुए कहा,“ कोविड 19 महामारी ने हमें लगातार नए आइडिया और अवसरों को तलाशने की चुनौती दी है। आपदा को अवसर बनाने के उद्देश्य से हमने आईएचई 2020 को स्थगित करने बजाय  क्लिक एंड नैवीगेट अनुभव को अपनाया जिस तक दुनिया के किसी भी कोने से पहुंचा जा सकता है, हम अपने आयोजन को दुनिया भर की ट्रैवल एडवाइजरी और स्वास्थ्य आपातस्थितियों से बचाने में सफल हुए हैं”।

आईएचईकाआयोजनआईईएमएलद्वाराहरवर्षकियाजाताहै।इसवर्षयेआयोजन 5 अगस्तसे 8 अगस्तकेबीचकियाजानाहै।पिछलेवर्षआईईएमएलएक्सपोसेंटरग्रेटरनोयडा, उत्तरप्रदेशमेंआयोजितआईएचई 2019 में 21 हजारसेज्यादादर्शकआए। 650 प्रतिभागियोंने 38 श्रेणियोंमें 25 हजारउत्पादोंकाप्रदर्शनकिया।इनमेंरसोईकेउपकरणों, टेबलवेयर, शीशेकेसामानोंसेलेकरफर्नीचर-फिक्सचर, वेलनेसउपकरण, हाउसकीपिंग, लॉन्ड्री, खाद्यप्रसंस्करणऔरकोल्डस्टोरेजसेजुड़ेउत्पादशामिलथे।

इस आयोजन के वर्चुअल मोड पर सफलता से आयोजन के लिए आईईएमएल ने 14 वेबिनार्स आयोजित किए है, इनमें हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए कोविड 19 के बाद उपयोगी उत्पादों का एक वर्चुअल शो केस शामिल है। इसके अलावा तीन ऐसे आयोजन जल्द ही किए जाने हैं। पिछले छह हफ्तों के दौरान आयोजित इन वेबिनार्स में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के सबसे नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया इसमें होटल, रेस्टोरेंट्स, फूड प्रोसेसिंग, इवेंट्स, माइस(एमआईसीई), शादी आयोजन और बैंक्वेटिंग से जुड़े लोग शामिल हैं।

 

प्रतिभागियों के पक्ष को साझा करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पॉटरी कंपनी के मालिक और आई एच ई मेले के प्रेसिडेंट हरी दादू ने कहा, “आईईएमएल में वर्चुअल तकनीक का इस्तेमाल कर हम हजारों किलोमीटर दूर लोगों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। भले ही लॉकडाउन में ढील मिल गई हो पर महामारी की दहशत की वजह से लोग अभी भी यात्रा करने में हिचक रहे हैं। यही वजह है कि पूरी दुनिया में अब ऑनलाइन शो महत्वपूर्ण होने वाले हैं। जब लोग घरों से बाहर निकलना नहीं चाह  रहे हों तो इस तरह के शो का महत्व बढ़ जाता है।”

वर्चुअल आयोजन कैसे काम करेगा इसे विस्तार से श्री कुमार ने समझाते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाला कोई व्यक्ति अगर इस आयोजन में रुचि रखता है तो उसके पास लॉग इन होगा। उसे अगर एक्जिबिशन जोन में जाना है, सोमेलियर ट्रेनिंग सेशन या वर्चुअल फूड एंड कॉनक्लेव या फिर मास्टर क्लास में जाना है तो उसे बस अपने मनचाहे बटन पर क्लिक करना होगा। सही बटन पर क्लिक करने से वो आईएचई एक्सेलेंस अवार्ड का सीधा प्रसारण भी देख सकता है।

आईएचई 2020 के वर्चुअल मोड में यूसर-फ्रेंडली नैवीगेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है इससे जो भी विजिटर आईआईएचई  2020 में शिरकत करेंगे वो प्रतिभागियों के पूरे प्रोडक्ट कैटेलॉग देख सकेंगे, उनकी कॉरपोरेट फिल्में देख सकेंगे, अपने वर्चुअल कॉलिंग कार्ड्स की अदला बदली कर सकेंगे, इसके साथ ही फॉलो-अप बातचीत भी व्हाट्सऐप पर कर सकेंगे।औरतो और ये सब वो बिना अपने शहरों से बाहर निकले और कार्यस्थल से एककदम बाहर रखे बिना कर सकेंगे।

इस बीच वैश्विक उद्योग संगठनों ने आईएचई 2020 के वर्चुअल मोड पर आने पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशन्स प्रदेता एचएसएमसी एशिया के संस्थापक सीईओ और होटल एंड रेस्टोरेंट इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचओटीआरईएमएआई- होटरेमाई) के प्रेसीडेंट अनिल मल्होत्रा के मुताबिक, “ यह कदम उठाने का इससे बेहतर समय कोई और नहीं हो सकता था। ”

अपनी बात को विस्तार देते हुए उन्होंने कहा कि,“आईएचई 2020 भारतीय उत्पादों को वैश्विक बाजारों और क्रेताओँ तक पहुंचाने का सही मंच साबित होने वाला है। ये मेक इन इंडिया के विचार को भारत से बाहर के होटलों तक ले जाएगा।“उन्होंने एक आवश्यकता की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा, “ सभी प्रतिभागी बराबर से ऑनलाइन ज्ञान के माहिर नहीं होते हैं या फिर हो सकता है उनके कैटेलॉग्स का प्रजेंटेशन उतना बेहतरीन न हो ऐसे में इस दिशा में उन्हें मदद की जरुरत पड़े।

होटरेमाई में मल्होत्रा के सहयोगी और एफसीएमएल डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन निर्मल खंडेलवाल ने सकारात्मक ऊर्जा साझा करते हुए बताया, “आईएचई 2020 के विस्तार का यही एक रास्ता था”। खंडेलवाल आईएचई 2020 के एडवाइजरी बोर्ड में भी हैं, उन्होंने उत्पादों के भौतिक सत्यापन की चिंता को दूर करते हुए कहा कि, “ आयोजन का वर्चुअल मोड संभावित ग्राहकों को प्रतिभागियों के क्रिया कलापों और उनके उत्पादों के बारे में पूरी जानकारी देगा और सही समय पर वो उत्पादों का सत्यापन कर सकते हैं।”

एसोसिएशन ऑफ रिसोर्स कंपनीज फॉर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (आर्ची) के प्रेसीडेंट और होटल फर्नीचर एंड इक्विपमेंट कंपनी पनबन ग्रुप के प्रबंध निदेशक रजत पांधी ने भी सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार करते हुए कहा, “आईएचई 2020 में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एमेजॉन या फ्लिपकार्ट बनने की पूरी क्षमता है। एक ऐसा वैश्विक ऑनलाइन मार्केटप्लेस जहां पर होटल और रेस्टोरेंट प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज उपलब्ध कराया जा सके।”

अपनी बात को विस्तार देते हुए पांधी ने कहा कि आयोजन का ये वर्चुअल मोड टीयर 2 और टीयर 3 शहरों और इलाकों तक पहुंचने की पूरी क्षमता रखता है और सही मार्केटिंग के साथ इन इलाकों के अब तक अछूते रह गये ग्राहकों और क्रेताओं का लाभ लिया जा सकता है। इसके साथ ही ये प्रतिभागियों के लिए बहुत सस्ता माध्यम भी साबित होगा जिन्हें अपने विशाल सेटअप और अपने एक्जीक्यूटिव्स के आने जाने, ठहरने पर काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे।

इस वर्चुअल मोड की शुरुआत की घोषणा कोसभी से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। आईईएमएल के श्री कुमार ने कहा,“ आईएचई 2020 में ऐसा बहुत कुछ होने वाला है अगर हम अपनी योजना को सही ढंग से अमल में ला सके तो लॉकडाउन के बाद की दुनिया में व्यापार मेलों का पूरा नजरिया, तरीका और काम करने के व्यवहार बदलने वाला है। हमारा कैलेंडर काफी व्यस्त है और हम आपको इससे जुडी सूचनाएं देते रहेंगे।”

 

यह भी देखे:-

ABVP के आयाम INSGENIUS के द्वारा युवा दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी का आयोजन
एकेटीयू के स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र-छात्राएं दिखा रहे दम
Corona Live: 'नए सामान्य' की तरह जीवन में शामिल करें मास्क-स्वास्थ्य मंत्रालय
ज़्युरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास के लिए शेयरधारक समझौते पर किए ह...
ग्रेटर नोएडा : आज शाम धू-धू कर जलेगा बुराई का प्रतीक रावण, जानिए कहाँ और किस समय
क्यों नहीं कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम,पेट्रोल 26 पैसे व डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ
लखीमपुर खीरी मामला: आशीष मिश्र समेत तीन की जमानत पर टला फैसला, अब तीन नवंबर को होगी सुनवाई
वर्चुअल मीटिंग में भारतीय मूल के सेशेल्‍स के राष्‍ट्रपति ने पीएम मोदी को 50 हजार कोविशील्‍ड वैक्‍सीन...
Lakhimpur Kheri : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आठ लोगों की नृशंस हत्या हुई है, सभी आरोपियों के खिलाफ होनी च...
टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी से 1.15 करोड़ बच्चे स्कूल बैग से वंचित
ओवर रेट में बियर बेच रहे दर्जन भर बियर शॉप व निरीक्षको को प्रशासन की नोटिस, होगी कड़ी कार्यवाही
जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित ग्रामों के किसानों को मिलेंगी सभी सहूलियतें : धीरेन्द्र सिंह
सनराइज माडर्न पब्लिक स्कूल में कराटे चैंपियनशिप का आयोजन
HC के आदेश के बाद भी यूपी सरकार ने कहा नहीं लगेगा लॉकडाउन, जानें क्या दिया तर्क
असली दांतो का भी इलाजोप्रान्त पुनः प्रत्यारोपण संभवः पदमश्री डाॅ0 अनिल काॅहली”
लखीमपुर खीरी : मृत किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होंगी प्रियंका गांधी वाड्रा