शर्मनाक घटना : अस्पतालों का अमानवीय चेहरा सामने आया, गर्भवती महिला को नहीं दिया इलाज, हुई मौत, जांच के आदेश , पढ़ें पूरी खबर
- 13 घंटे तक दर्जनों अस्पतालों की चौखट पर गर्भवती महिला तड़पती रही नहीं आई किसी को भी दया
ग्रेटर नोएडा में शर्मसार करने वाली घटना आई सामने. गर्भवती महिला उनके परिवार वाले रात भर नोएडा व ग्रेटर नोएडा सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में डिलीवरी कराने के लिए एंबुलेंस में दौड़ते रहे. सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों ने महिला को भर्ती नहीं किया अस्पताल के अंदर गर्भवती महिला रात भर तड़पती रही. देर रात एंबुलेंस में ही गर्भवती महिला ने ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल पर एंबुलेंस में ही तोड़ा दम . गर्भवती महिला का पति रात भर एक दर्जन से ज्यादा अस्पतालों के डॉक्टरों से लगाता रहा गुहार नहीं कि महिला की किसी भी अस्पताल में डिलीवरी . ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में गर्भवती महिला ने तोड़ा दम महिला के परिवार में मचा कोहराम*
डीएम ने दिए जांच के आदेश — डीएम वार रूम गौतम बुध नगर से- विगत दिवस रात्रि एक गर्भवती महिला के द्वारा कई चिकित्सालय में पहुंचने पर एडमिट न किए जाने तथा इलाज ना मिलने के कारण हुई मौत को लेकर जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी को सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों को इस प्रकरण में तत्काल जांच करते हुए कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। –राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।