लॉक डाऊन का पालन करते गौरसिटी 1 में घरों में मनाया गया पर्यावरण दिवस
लॉक डाऊन का पालन करते हूए घरीं में मनाया गया पर्यावरण दिवस. गौड सिटी 1 के कुछ महिलाओ और बच्चो ने विश्व पर्यावरण के दिवस पर कैनवास पर चित्र उकेरा .
6th एवेन्यू में कुछ निवासीयों ने अलग अलग तरीके से पर्यावरण दिवस मनाया . अनिता प्रजापति ने ड्रॉइंग बनायी जिसमें पौधो के साथ- साथ उन्होंने जानवरो को बचाने का सन्देश दिया है. अभी हाल ही मे केरल मे हुई हथनी की हत्या से वो दुखी थी इसलिये जानवरो को बचाने का सन्देश दिया .
दीप्ति ने भी धरती को बचाने और कोरोना से बचने का सन्देश अपनी पेंटिंग मे दिया .उनके पति रजत ने इसमें उनकी मदद की . आस्था बच्ची ने अपनी ड्रॉइंग मे पानी को संरक्षित करने का सन्देश दिया।
ममता ने भी सेव ट्री पर ड्रॉइंग बनायी .सुरेन्द्र सिंह ने अपने घर पर ही पौधे लगा कर पर्यावरण दिवस बनाया। सबने ये प्रण भी लिया की अपने पर्यावरण की सुरक्षा सदैव करेंगे .