पौधा लगाकर पूरे परिवार ने दिया पर्यावरण की सुरक्षा का सन्देश
ग्रेटर नोएडा : आज विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉक्टर सुरेश नागर अध्यक्ष , उम्मीद संस्था मिलक लच्छी ने बताया ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश घर पर परिवार के सदस्यों के साथ पौधे लगाए पर्यावरण दिवस का प्रारम्भ 1972 में संयुक्त राष्ट्र ने किया. वैसे तो हमें प्रतिदिन हीधरा के रख रखाव के लिए अपनी सोच में परिवर्तन लाना चाहिये क्योंकि कुछ दिन के लॉकडाउन ने हमें सिखा दिया है कि हमें अपनी अनियंत्रित इच्छाओं को कम करना होगा जिससे कि हमारी धरा स्वच्छ और स्वस्थ रह सके और हमें इस संकल्प लेना चाहिए कि अपने समारोहों में गिफ़्ट के रूप में पौधे दान करें और पौधों की परवरिश अपने परिवार के सदस्यों की तरह करें क्योंकि वास्तविक रूप से ये ही धरा के आभूषण हैं अगर आप स्वच्छ पर्यावरण चाहते हो तो इसकी शुरुआत आपको ख़ुद से करनी पड़ेगी और अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण को जगह देनी होगी क्योंकि इससे आपकी सांसों का भी संरक्षण होगा क्योंकि आपके छोटे छोटे प्रयास ही धरा को नया जीवन देंगे क्यों की धरा के अनैतिक दोहन से ही हमारे स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक परिणाम आए और लाइलाज हो चुकी बीमारिया हमारे शरीर में प्रवेश कर गई इसलिए अब भी समय है सभलो और पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ करने में अपना अपना योगदान दो क्योंकि हम सबने अब तो समझ ही लिया है कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है इसलिए पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलायी जाएइसलिए पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलायी जाए ।