गौतमबुद्ध नगर में रविवार को रहेगी व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साप्ताहिक बंदी
डीएम वार रूम गौतम बुध नगर से◽◽◽◽◽◽ जनपद गौतमबुद्धनगर के नगरीय क्षेत्रों एवं कस्बों के लिए वर्ष 2020 के लिए पूर्व की भांति रहेगी साप्ताहिक बंदी
गौतमबुद्धनगर जनपद के उप श्रमायुक्त पी के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में लॉकडाउन अवधि में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने की दृष्टि से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों हेतु ऑड-इवेन एवं पटरीवार व्यवस्था लागू करते हुए जनपद में एकरुपता की दृष्टि से पूरे जनपद के लिए रविवार साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। जपनद गौतमबुद्धनगर स्थित विभिन्न उधोग एवं व्यापार मंडलो द्वारा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को सम्बोधित प्रत्यावेदन प्रस्तुत करते हुए अनुरोध किया गया है कि पूरे जनपद के लिए रविवार को साप्ताहिक अवकाश को संशोधित कर पूर्व की भॉति साप्तहिक अवकाश किया जाय। यह भी संज्ञान में लाया गया कि जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर के आदेश 23 दिसम्बर 2019 के द्वारा जनपद के विभिन्न बाजारों के लिये अलग-अलग साप्ताहिक अवकाश घोषित किये गये है।लॉकडाउन -05 विषयक उत्तर प्रदेश शासन के आदेश संख्या 1382/2020/सीएक्स-03, दिनांक 31 मई 2000 में बाजारों के खुलने विषयक दिशा निर्देश तथा तत्विषयक जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के दिशा निर्देश 31 मई 2020 में दिये गये निर्देशो के क्रम में व्यापारिक संगठनों के द्वारा देये गये प्रत्यावेदनों के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (रजि) नगर दादरी, जेवर उधोग व्यापार मंडल तथा उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा ईकाइ के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित समस्त बाजारों के लिए जिला मजिस्ट्रट गौतमबुद्धनगर के आदेश दिनांक 13 दिसम्बर 2019 (प्रतिलिपि संलग्नक) के अनुसार पूर्व की भॉति साप्ताहिक अवकाश व्यवस्था प्रभावी रहेगी। जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों/कस्बों के लिए वर्ष 2020 हेतु दुकानों व वाणिज्यिक अधिष्ठानों(अनुसूची-2 की दुकानों व वाणिज्यिक अधिष्ठानों को छोड़कर) की साप्ताहिक बन्दी के दिवसों को निम्नानुसार निर्धारित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। प्रत्येक सप्ताह नीचे दिए गये दिनों के अनुसार नगरीय क्षेत्रों एवं कस्बों की मार्केट बंद रहेंगी। जिनमें नोयडा क्षेत्र में सेक्टर 1,315,16,57,68, 80,90,बरौला, निठारी, मोरना, नया बाँस, हरौला सोमवार को सेक्टर 2,4,9,10,11,12, 18,19, 20,22,23,25, 26,37,41,50, 58,62,63,69, 81,89, बिशनपुरा, आगाहपुर, फेस टु, हौजरी काम्प्लेक्स, झुण्डपुरा, छलेरा, चौड़ा रघुनाथपुर व गौतमबुद्धनगर नगरीय सीमा में वे क्षेत्र जो अधिनियम में अधिसूचित हैं इनमें अंकित नहीं है।मंगलवार को सेक्टर 5,7,27,28, 29, 58,67, 83,88, 110,अट्टा, भंगेल बुधवार को सेक्टर 6,69,66,84, ममूरा गुरुवार को सेक्टर 8,51, 53,61, 65,85, गिझौड़, होशियारपुर शुक्रवार को और छिजारसी शनिवार को बंद रहेंगे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फार्म, जेवर,कासना टावर, ग्रेटर नोएडा सोमवार को सुरजपुर, मण्डी श्यामनगर रविवार को कुलेसरा, हबीबपुर, हल्दौनी, रबूपुरा, सुरजपुर मार्केट मंगलवार को दादरी, बिलासपुर बुधवार को दनकौर गुरुवार को और जहाँगीरपुर शनिवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा जनपद में स्थित सभी एमएनसी व कारपोरेट आफिस रविवार को बन्द रहेंगे। जनपद में आटोमोबाईल्स शोरूम व सर्विस सेन्टर की साप्ताहिक बन्दी मंगलवार रहेगी।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।