दिल्ली पुलिस की जाबांज सिपाही स्वर्गीय शैली बैंसला की श्रद्धांजलि सभा आयोजित
आज दिल्ली पुलिस की जाबांज सिपाही स्वर्गीय शैली बैंसला की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. इस मौके पर आलोक नागर ने बताया कि आज समाज के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान ने साथियों के साथ पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर ₹31000 की आर्थिक मदद की दिल्ली पुलिस गुर्जर क्लब की तरफ से ₹251000 की आर्थिक मदद की गई . वहीं यूपी पुलिस धन सिंह कोतवाल ग्रुप की तरफ से ₹111000 की आर्थिक मदद की गई वही समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जतन प्रधान ने ₹21000 की आर्थिक मदद की.
इस मौके पर अतुल प्रधान ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और दिल्ली सरकार से यह मांग करते हैं शैली बैंसला को शहीद का दर्जा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
वही इस अवसर पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के एसीपी ने शैली बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित कर शैली बैसला के परिजनों को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर डीसीपी ज्ञानेंद्र अवाना, अमित भाटी दिल्ली पुलिस ,जतन प्रधान ,आलोक नागर ,बृजेश भाटी ,रविंद्र भाटी ,लोकेश भाटी, कृष्ण नागर ,विपिन नागर दीपक भाटी हैप्पी पंडित प्रशांत भाटी प्रवीण भारतीय विकास गुर्जर डॉ विकास भाटी रोहित बसोया आदि लोग मौजूद रहे.