लॉकडाउन खुलते ही यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा एक की मौत चार घायल
लॉक डाउन के दौरान बीते दो महीनो यमुना एक्सप्रेसवे पर कोई सड़क हादसा नहीं हुआ, लेकिन अनलॉक-वन लागू होने के साथ नोएडा से लोगों को आवाजाही की अनुमति मिलने के दूसरे दिन के बड़ा हादसा यमुना एक्सप्रेसवे हो गया जब एक कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे समेत 2 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर पलटी हुई कार और बिखरे हुए टुकड़े सफेद रंग की ब्रेजा कार के है जिस पर सवार हो कर मध्य प्रदेश निवासी नेत्रमणि त्रिपाठी, अपनी पत्नी रेखा बेटा श्रेयांश और बेटी अंशिका के साथ दिल्ली के राणा प्रताप बाग से रीवा मध्य प्रदेश जा रहे थे। कार को ड्राइवर नरेंद्र शुक्ला चला रहा था, रात दो बजे के करीब जब उनकी गाड़ी थाना दनकौर के अंतर्गत सलारपुर अंडरपास के पास पहुंची उसी दौरान चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई। जिसके कारण का अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में नेत्रमणि त्रिपाठी, उनकी पत्नी रेखा, चालक नरेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चों को भी चोटें आई हैं। हादसे की खबर मिलते ही यमुना एक्सप्रेस की एंबुलेंस की सहायता ग्रेटर नोएडा के कैलाश ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान नेत्रमणि त्रिपाठी की मौत हो है। बाकी घायलो का उपचार चल रहा है।