बैंक की दीवार चोरों ने तोड़ी
ग्रेटर नोएडा : थाना रबूपुरा क्षेत्र के क़स्बा रबूपुरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर बीती रात को धावा बोलकर चोरों ने बैंक की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ग्रामीण सुनीति सिंह ने बताया की क़स्बा रबूपुरा में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। यहाँ सुरेंद्र नामक सेक्युरिटी गार्ड बीती रात को ड्यूटी पर था। आज सुबह को गार्ड ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात बदमाशों ने बैंक की तरफ से दीवार में तोड़कर चोरी का प्रयास किया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में बैंक से चोरी होने की बात को पुष्टि नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि बैंक को स्ट्रांग रूम सेफ है।