पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ स्कार्पियो लूटेरा
ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ । एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल । उपचार हेतु अस्पताल में कराया गया भर्ती। बदमाश के पास से एक तमंचा सहित बाइक बरामद। थाना क्षेत्र बीटा टू का मामला।
थाना बीटा 2 पुलिस का सराहनिय कार्य 25000 रुपये इनामिया अपराधी को दौराने मुठभेड चोरी की मो0सा0 मय नाजायज तमन्चे के साथ किया गिरफ्तार.
आज दि0 28.05.2020 को थानाध्यक्ष बीटा 2 को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि आपके थाने के अभियोग मे वांछित एंव फरार चल रहे तथा 25000/- रुपये का इनामिया अपराधी सचिन पुत्र राजपाल नि0 ग्राम सलारपुर थाना दनकौर चोरी की मो0सा0 के साथ कही संगीन घटना घटित करने की फिराक मे है जो नाजायज अस्लाह के साथ चुहडपुर अण्डर पास की तरफ से ए0टी0एस0 गोल चक्कर की तरफ आ रहा है। अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष बीटा 2 मय फोर्स के साथ ए0टीएस0 गोल चक्कर पर पहुचे तो सामने से आती एक मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलैण्डर HR 51 BR 1922 पर सवार एक व्यक्ति के आता दिखाई दिया। जिसे मुखबिर के इशारे पर रोकने का प्रयास किया तो मो0सा0 सवार रोकने पर नही रुका एंव पीछे मुडकर कुछ दूर जाकर मो0सा0 छोडकर आड लेकर हम पुलिस बल के ऊपर नाजायज अस्लाह से जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमे पुलिस बल बाल बाल बच गया अभि0 द्वारा पुनः फायर करते हुए पीछे की तरफ मुडकर भागने लगा। जिसपर थानाध्यक्ष बीटा 2 मय पुलिस बल द्वारा अपने आपको बचाते हुए आत्मसुरक्षार्थ फायर किया जिसपर अभि0 सचिन उपरोक्त को दौराने मुठभेड घायल होने पर मय मो0सा0 उपरोक्त व एक तमन्चा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । घायल अभि0 को वास्ते उपचार सरकारी अस्पताल भर्ती कराकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त कुख्यात किस्म का अपराधी है। तथा थाना बीटा-2 के मु0अ0सं0 82/2020 धारा 392,411 भादवि, मु0अ0सं0 90/20 धारा 307 भादवि मे वांछित एंव फरार चल रहा था। इस कारण दिनांक 8.2.2020 को यह अपराधी 25000/- रू0 के ईनाम से ईनामिया अपराधी घोषित किया गया था। अपराधी सचिन अपराध जगत मे सक्रिय रहकर जनपद के विभिन्न थानो पर हत्या एंव लूट जैसे जघन्य अपराध कारित किया है।
सचिन पुत्र राजपाल निवासी ग्राम सलारपुर थाना दनकौर का अपराधिक इतिहास
1= मु.अ. सं. 82 /2020धारा 392 411 beta-2
2= म.ु अ. सं. 90 /20 धारा 307 Beta 2
3= मु. अ. सं. 233 / 16 धारा 147 148 149 364 302 34 120 बी आईपीसी दनकौर
4= मु. अ. सं.156/10 धारा 110 सीआरपीसी दनकौर
5= मु. अ. सं. 117 / 10 धारा 4/ 25 A. Act दनकौर