दस साल से बंधक युवती को महिला शक्ति सामाजिक समिति ने मुक्त कराया

ग्रेटर नोएडा :  महिला शक्ति सामाजिक समिति अध्यक्षा साधना सिन्हा ने बताया   विगत  10 साल से बंधक बनी झारखंड की एक युवती रानी को पुलिस की मदद से एल्डिको ग्रीन मेडोज सोसाइटी ग्रेटर नोएडा से रेस्क्यू करवाया गया है। पिछले 16  मई  को अध्यक्ष साधना सिन्हा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन से इसकी जानकारी दी । अतः साधना सिन्हा ने अपनी टीम के साथ इसकी तहकीकात की और इसकी सत्यता के आधार पर डीसीपी अपराध वृंदा शुक्ला को सकी इत्तला दी ।  डीसीपी  शुक्ला ने स्थानीय थाना को आदेशित करते हुए लड़की को उक्त परिवार से  रेस्क्यू कराया। फिर इसे नारी निकेतन मेरठ भेज दिया गया । इसी दौरान समिति ने पुलिस की मदद से पीड़िता के बताए अनुसार इसके परिवार की खोज करवाई और इसमें उन्हें जल्द  सफलता मिली । तत्पश्चात उसके भाई को झारखंड पुलिस के साथ यहां लाया गया ।उसने अपनी बहन की पहचान की । हमने उस परिवार से लड़की को पूरी धनराशि उसका वेतन एवं मुआवजा के रूप में उसे बैंक में अकाउंट खुलवा कर तत्काल दिलवाया एवं लड़की को एक स्मार्टफोन भी दिलवाया गया ताकि वह जहां भी जाए हमारी संपर्क में रह सके या ये अपनी परेशानी (अगर कोई हो )हमें या पुलिस को बता सके । दोनों भाई बहन काफी खुश हुए। साथ ही महिला शक्ति की पूरी टीम मे, एक पीड़ित युवती को उसके परिवार से मिलवा कर खुशी की लहर दौड गई। हमें इस पूरी प्रक्रिया में डीसीपी  वृंदा शुक्ला एवं थाना प्रभारी उपाध्याय एवं एस.आई  तोमर का पूरा सहयोग मिला। इस पूरी केस में हमने  सिर्फ एक बात पर ही फोकस किया और वह था पीड़िता यानी रानी की इच्छा। वह सिर्फ अपने घर जाना चाहती थी और उसने अपनी कोई भी इच्छा जाहिर नहीं की । अतः हमने भी कोई कार्यवाही की बात नहीं की। महिला शक्ति समाज में जागरूकता एवं असमानता को दूर करने के लिए हमेशा से काम करती आई है और करती रहेगी। अतः हमारा समाज के सभी वर्गों से ,विशेष तौर पर उन परिवारों , उन दंपतियों से यह अनुरोध है की अगर हम अपनी घरेलू कामों के लिए किसी भी सहायक या सहायिका को अपने घर रखते हैं तो कृपया उसे भी एक जीता जागता इंसान समझे ना की मशीन या बंधुआ मजदूर। साथ ही हम आप सभी से यह अनुरोध करते हैं कि अगर आप अपने आसपास कुछ भी ऐसा होते देखे जो आपको लगता है यह गलत है तो इसे रोकने की कोशिश करें। और अगर आप न कर सके तो हमें इसकी सूचना दे । महिला शक्ति सामाजिक समिति की टीम निरंतर निःस्वार्थ रूप से इसी सेवा में लगी हुई । आप गूगल पर जाकर हमें सर्च कर सकते हैं या हमारी वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट महिला शक्ति संगठन डॉट ओआरजी www.mahila shakti sangathan. Org पर संपर्क कर सकते है । महिला शक्ति सामाजिक समिति गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त श्री आलोक सिंह जी से यह मांग करती है कि जब यहां पुलिस कमिश्नरी बन गई है तो यहां एक नारी निकेतन या किसी भी तरह की पीड़ित महिला लड़की बालिग नाबालिग किसी को भी रखे जाने के लिए एक नारी निकेतन की अत्यंत आवश्यकता है और इसे अति आवश्यक समझते हुए तुरंत इसका प्रावधान गौतम बुध नगर के ग्रेटर नोएडा में की जाए क्योंकि इस प्रक्रिया के दौरान भी हमें एवं पुलिस विभाग को काफी परेशानी उठानी पड़ी रानी को कहां रखी जाए इस संबंध में ।हम इसके लिए जिला अधिकारी श्री सुभाष एल वाई सर से भी यह मांग आपके माध्यम से करना चाहते हैं। धन्यवाद साधना सिन्हा अध्यक्ष महिला शक्ति सामाजिक समिति की पूरी टीम 9278 140 515

यह भी देखे:-

सपा शासन के दौरान निर्माण कार्यों और भर्ती की रिपोर्ट तलब
57वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला – स्प्रिंग 2024 6 से 10 फरवरी 2024, इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर...
दिल्ली में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना? दो महीने बाद 400 से अधिक नए मामले, एक्टिव केस 2000 के पार
कोवैक्सीन के तीसरे चरण के प्रभावी नतीजे, लोगों में बढ़ेगी जागरुकता; लेंगे वैक्सीन की खुराक
हॉस्पिटल में महिला की मौत पर हंगामा, परिवार ने हॉस्पिटल व स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप
राहुल चौधरी बने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष
टीकाकरण में बना रिकॉर्ड : देश में नंबर वन हुआ यूपी, छह करोड़ पार, 31 तक 10 करोड़ का लक्ष्य
क्यों नहीं कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम,पेट्रोल 26 पैसे व डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज़िला कोर्ट और ट्रायब्यूनल के कामकाज के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए; सारे मामले...
कोरोना से जंग जारी : पीएम मोदी आज रात 8 बजे करेंगे समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा
किसान आंदोलन : 7 महीने बाद आज किसान लेंगे सबसे बड़ा कदम, जानें पूरी रिपोर्ट
यूपी: प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 69 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण, सक्रिय मामले 300 से भी कम
तारीखें घोषित : किसानों को एकजुट करने को किसान मोर्चा लगातार करेगा पंचायत, अक्तूबर में तीन जिलों में...
एकांश ने 1 मिनट 27 सेकंड में शिव पंचाक्षर स्त्रोतम का पाठ कर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया...
भाजपा बिसरख मंडल का जनसंपर्क अभियान शुरू
प्रधानमंत्री मोदी ने किया INVESTOR SUMMIT का उद्घाटन, यूपी में इतने करोड़ निवेश करेंगे टॉप 10 उद्...