ईनामी गोकशी का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल
*ग्रेटर नोएडा गौ तस्कर और जारचा पुलिस के बीच मुठभेड़ मुठभेड़ के बाद एक गौ तस्कर को लगी गोली हुआ घायल डीसीपी राजेश सिंह ने आज ही फरार चल रहे गौ तस्करों के ऊपर 25 25 हजार का इनाम किया था घोषित 2 गौ तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा दो मौके से फरार कॉम बिग जारी*
डीसीपी राजेश सिंह ने बताया थाना जारचा पर ग्राम छोलस में हुई गोकशी का गोवध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है इसमें चार अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं एवं गंभीर किस्म का अपराध है इसलिए चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मेरे द्वारा 25000-25000 रुपए नगद इनाम की घोषणा की गई है. थानाध्यक्ष जारचा एवं एसएसआई जारचा के नेतृत्व में गिरफ्तारी हेतु दो टीमों का गठन भी किया गया है।
थाना जारचा क्षेत्र में गोकशी करने वालों से थाना जारचा की पुलिस की मुठभेड़ एक बदमाश घायल।
घायल बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार ,कांबिंग चल रही है तमंचा और कारतूस बरामद. घायल बदमाश का नाम चेहल्लुम अली है। नईम नाम का बदमाश भी चाकू के साथ गिरफ्तार।