जी. डी. गोयंका में ईद उल-फितर का संदेष आॅन लाइन दिया गया
ग्रेटर नोएडा : आज जहाँ परिस्थिति जन्य होकर लोग घरों में बैठे हैं . वही स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को ऑन लाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है। यही नही यह विद्यालय विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों में कौशल निर्माण करने में लगा हुआ है। जिसके अंतर्गत छात्रों में ज्ञान का समावेष करने तथा उनमे प्रेम, बंधुत्व और भाईचारे का विकास करने में तनिक अछूता नही है। साथ ही उनके आनंद का साधन भी बना हुआ है। इसके साथ ही साथ त्योहारों व पर्वो से संबंधित जानकारी देने में भी पीछे नही हट रहा है। इसी कड़ी में अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के माध्यम से छात्रों ने ईद उल-फितर से संबंधित जानकरी ऑनलाइन एवं वीडियो बनाकर और साथ ही कुछ तस्वीरों द्वारा ईद मुबारक की बधाईया दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल ने छात्रों को सन्देश देते हुए कहा कि ईद का यह त्योहार मूल रुप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस में मिलकर मनाते हैं और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएँ माँगते हैं। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया एवं सबको ईद की मुबारकबाद दीं।